जब पाकिस्तान में हिंदू सांसद को कहा ‘गाय का पुजारी’ तो …

0

पाकिस्तान की संसद में एक हिंदू सांसद का मजाक उड़ाया गया तो उन्होंने भी करारा जवाब दिया। सोशल मीडिया(social media) पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। पाकिस्तान नेशनल असेंबली के हिंदू मेंबर लाल चंद माल्ही इस बात से बेहद नाराज थे कि पाकिस्तानी सांसद उन्हें ‘गाय का पुजारी’ और ‘हिंदू-हिंदू’ कहकर चिढ़ाते हैं।

हिंदू तो गाय की पूजा करते हैं

माल्ही ने बजट सत्र के दौरान इसका विरोध जताया और स्पीकर से शिकायत भी की। यह वायरल वीडियो पिछले साल जून का है। माल्ही ने स्पीकर को बताया कि मैं यह सुनकर चौंक गया कि सांसद जमशेद जस्ती और पूर्व पीएम मीर जफुरल्ला खान जमाली कह रहे थे कि हिंदू तो गाय की पूजा करते हैं। इतना ही नहीं स्पीकर ने उनसे बैठने का अनुरोध किया तो उन्होंने कहा कि मिस्टर स्पीकर मैंने हाउस के रूल्स पढ़ें हैं और मैं उनकी कद्र भी करता हूं।

‘हम तो पाकिस्तानी हैं’

माल्ही ने बजट सत्र के दौरान बोलते हुए कहा था कि मैं पिछले कई दिनों से यह सब देख रहा हूं। यहां कहा जाता है कि हिंदू गाय की पूजा करते हैं। उन्होंने कहा, गाय की पूजा करना हमारा हक है, हम ऐसा करेंगे। हिंदू-हिंदू कहकर हम पर लतीफे कसे जाते हैं। सांसद ने कहा कि हम तो पाकिस्तानी हैं ना, तो ये हमें ऐसा क्यों नहीं कहते कि हम इनके पाकिस्तानी हैं।

also read :  शॉपिंग सेंटर में भीषण आग, 37 की मौत

उन्होंने कहा कि संसद में जरूरी बातों पर चर्चा नहीं होती लेकिन हिंदुओं को चिढ़ाने का काम बराबर होता है। सांसदों को फटकार लगाते हुए माल्ही ने कहा कि इनको गालियां देनी होती हैं भारत को लेकिन ये हिंदुओं को गालियां देते हैं। उन्होंने पूछा कि हमारा कसूर क्या है?

जिसे अगवा कर मुसलमान बना दिया गया

वायरल वीडियो में वह कह रहे हैं कि कुछ दिन पहले एक हिंदू बच्चे को अगवा कर मुसलमान बना दिया गया इसपर कोई सांसद बात नहीं करता। यहां पर सिर्फ जुमले कसे जाएंगे, मजाक उड़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। किसी को हिंदुओं पर बात करनी ही है तो उस 14 साल के लड़के के बारे में बात करे जिसे अगवा कर मुसलमान बना दिया गया। सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी शेयर किया जा रहा है।

zee news

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More