हसीन : शमी की पिटाई में आपको भी देना होगा मेरा साथ
क्रिकेटर मोहम्मद शमी (Mohammed Shami)की पत्नी हसीन जहां ने एक बार फिर अपने पति पर जुबानी हमला बोला है। हसीन जहां ने कहा कि मोहम्मद शमी की बीच सड़क में पिटाई होनी चाहिए थी और इसमें सबको उनका साथ देना चाहिए। यह बात हसीन जहां ने अलीश्बा के उस बयान के बाद कही जिसमें अलीश्बा ने कहा था कि वे शमी की केवल एक फैन हैं और उनकी पत्नी जो अफेयर के इल्जाम लगा रही हैं उनमें कोई भी सच्चाई नहीं है।
फैन के अलावा उनका शमी से कोई रिश्ता नहीं है
मीडिया से बातचीत के दौरान अलीश्बा ने कहा था कि वह दुबई में शमी से मिली थीं, लेकिन एक भारतीय क्रिकेटर की फैन के अलावा उनका शमी से कोई रिश्ता नहीं है।अलीश्बा ने बताया कि जब भारत आईसीसी चैंपियन्स टॉफी में पाकिस्तान से हारा था तो उन्होंने शमी को मैसेज किया था और तभी उन दोनों के बीच बातचीत शुरु हुई थी।
also read : गांवों और स्टेशनों के नाम बदलने की मची होड़
उनके और शमी के बीच कोई अन्य रिश्ता नहीं है केवल एक फैन के। वहीं शमी भी इस बात से इनकार कर चुके हैं कि उनका अलीश्बा के साथ कोई अफेयर नहीं है जैसा कि उनकी पत्नी हसीन जहां आरोप लगा रही हैं। अलीश्बा और शमी की बात पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए हसीन जहां ने कहा, “अलीश्बा शमी की फैन नहीं हैं। वह उसकी गर्लफ्रैंड हो सकती है या एक प्रोस्टीट्यूट हो सकती है।
मेरे पति भी कम नहीं है
”हसीन जहां ने कहा, “अगर कोई लड़की गुप्त तरीके से एक आदमी से मिलती है, अपने परिवार से छिपकर, वे गंदे काम करते है और कमरा शेयर करते हैं। उसने मेरी शादीशुदा जिंदगी खराब कर दी है। उसने मेरे पति को बदनाम किया है लेकिन मेरे पति भी कम नहीं हैं।
आप सभी को शमी को पीटने में मेरा साथ देना चाहिए। उसकी पिटाई सड़क पर होनी चाहिए। वह और कितनी लड़कियों की जिंदगी खराब करेगा?” आपको बता दें कि हसीन जहां ने कोलकाता के लालबाजार पुलिस थाने में शमी के खिलाफ घरेलू हिंसा और दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज कराया है। शमी को कड़ी सजा दिलाने के लिए हसीन जहां ने ममता बनर्जी से मदद की गुहार लगाई है।
जनसत्ता
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)