राजबब्बर ने दिया इस्तीफा
उत्तर प्रदेश की राजनीति में चल रही तमाम उठापटक के बीच कांग्रेस खेमे से एक बड़ी खबर सामने आई है। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष राज बब्बर (raj babbar ) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। हालांकि, उनका इस्तीफा अभी स्वीकार नहीं किया गया है। इस्तीफा स्वीकार होने तक वह प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का कामकाज देखते रहेंगे।
मुझे एक विशेष काम देकर यहां भेजा गया था
मीडिया से बातचीत में उन्होंने खुलकर तो इस्तीफे के बारे में नहीं कहा लेकिन इशारों में साफ कर दिया कि उन्होंने उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। राज बब्बर ने कहा, ‘मुझे एक विशेष काम देकर यहां भेजा गया था। मैं जितना काम कर सकता था, उतना काम किया। कुछ अच्छा हुआ होगा कुछ खराब भी हुआ होगा। मैं इस पर कुछ नहीं कहना चाहता यह आकलन लीडरशिप करेगी।
also read : 2 दिन बाद 25 सीटों पर महामुकाबला
राज बब्बर बोले, ‘कांग्रेस अधिवेशन के बाद अब मुझे लगता है कि 2019 को देखते हुए सभी की भूमिका बदलनी चाहिए। किसकी क्या भूमिका होगी यह लीडरशिप को तय करना है। सूत्रों के मुताबिक, यूपी कांग्रेस का नया प्रदेश अध्यक्ष कोई ‘ब्राह्मण चेहरा’ होगा। इसके लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद, पूर्व सांसद राजेश मिश्र और पूर्व विधायक ललितेशपति त्रिपाठी का नाम चर्चा में है।
जिसे शब्द हमेशा अपने विस्फोट से उड़ा देते हैं
यही नहीं, यह भी चर्चा है कि एक अध्यक्ष और चार उपाध्यक्षों की तैनाती एक साथ कांग्रेस करेगी। चारों उपाध्यक्षों को अलग-अलग क्षेत्रों का प्रभार दिया जाएगा। कांग्रेस के महाअधिवेशन में राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के भाषण से प्रेरित होकर गोवा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष शांताराम नाइक ने इस्तीफा दे दिया है। राहुल ने कहा था कि युवा पीढ़ी को नेतृत्व संभालने के लिए आगे आना चाहिए। राज बब्बर ने अपने ऑफिशल ट्विटर अकाउंट पर सम्मानित कवि केदारनाथ सिंह के निधन के बाद उनकी पंक्तियां लिखते हुए संकेत भी देने की कोशिश की। उन्होंने लिखा कि अंत में मित्रों, इतना ही कहूंगा कि ‘अंत’ महज एक मुहावरा है जिसे शब्द हमेशा अपने विस्फोट से उड़ा देते हैं।
NBT
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)