बॉस हो तो ऐसा, कर्मचारियों को बंपर बोनस
गुजरात के हीरा व्यापारी लक्ष्मीदास वैकरिया इन दिनों सुर्खियों में हैं। लक्ष्मीदास ने अपने 125 कर्मचारियों को बोनस के तौर पर स्कूटी गिफ्ट किया है। यही नहीं उनकी सेलरी भी बढ़ा दी है।
125 कर्मचारियों को बोनस में स्कूटी मिली
दीवाली का त्योहार आने में अभी समय है लेकिन गुजरात के एक हीरा व्यापारी ने पहले ही अपने कर्मचारियों को बोनस दे दिया है। बोनस भी ऐसा जिसे पाकर व्यापारी के कर्मचारी काफी खुश हैं। व्यापारी लक्ष्मीदास वैकेरिया ने अपने 125 कर्मचारियों को बोनस के तौर पर होंडा कंपनी की स्कूटर एक्टिवा 4जी तोहफे में दिया है। इसके साथ ही लक्ष्मीदास ने अपने कर्मचारियों का वेतन भी बढ़ाया है।
2010 में शुरु किया था हीरा तराशने का कारोबार
आपको बता दें कि लक्ष्मीदास ने साल 2010 में अपना हीरा तराशने का व्यापार शुरु किया था। तब से ही लक्ष्मीदास के कार्मचारी जी-जान लगाकर उनके कारोबार को आगे बढ़ा रहे थे। कर्मचारियों की मेहनत और लगन देखकर ही लक्ष्मीदास ने उन्हें इतना बेहतरीन तोहफा दिया।
सावजी ढोलकिया ने भी कार, फ्लैट और ज्वेलरी गिफ्ट किया था
गुजरात में लक्ष्मीदास ही अकेले ऐसे हीरा व्यापारी नहीं है जिन्होंने अपने कर्मचारियों को इतना महंगा तोहफा दिया है। इससे पहले 2014 में दिवाली पर अपने कर्मचारियों को बोनस के रूप में कार, फ्लैट और ज्वैलरी देकर सूरत के हीरा व्यापारी सावजी ढोलकिया ने सुर्खियां बटोरी थी। इसके बाद उन्होंने साल 2016 में भी अपने कर्मचारियों को दिवाली बोनस के रूप में कार, फ्लैट और ज्वैलरी दी थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक साल 2016 में उन्होंने 400 फ्लैट और 1,260 कारें और 56 कर्मचारियों गिफ्ट की थीं। उनकी कंपनी ने अपने कर्मचारियों को दिवाली बोनस के लिए 51 करोड़ रुपए खर्च किए थे।
सावजी ढोलकिया ने नए साल पर 1,200 डटसन रेडी-गो गिफ्ट की
वहीं इस साल सावजी ढोलकिया ने अपने कर्मचारियों को नए साल के बोनस के रूप में कुल 1,200 डटसन रेडी-गो गिफ्ट की, जिनमें से डैटसन ने एक ही दिन में 650 यूनिट्स दी। हालांकि इस बार सावजीभाई ने उन्हीं कर्मचारियों को गिफ्ट में रेडी गो दी थी, जिन्हें पिछले साल कोई इन्सेन्टिव नहीं मिला था। हालांकि इसके साथ कुछ कंडीशंस भी हैं। ढोलकिया ने सभी कारें डाउन पेमेंट पर ली है और इस पर 5 साल के लिए लोन लिया है। अगर अगले पांच साल में कर्मचारी कंपनी छोड़ता है तो कंपनी की ओर से उसकी कार की ईएमआई बंद हो जाएगी।