गोरखपुर: योगी के गढ़ में SP ने लगाई सेंध, प्रवीण निषाद जीते

0

उत्तर प्रदेश की गोरखपुर, फूलपुर और बिहार की अररिया समेत दो विधानसभा सीटों पर वोटों की गिनती शुरू हो गई है। शुरुआती रुझान आने भी शुरू हो गये हैॆॆ। उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की साख दांव पर है। सभी सीटों पर 11 मार्च को वोट डाले गए थे।

गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों ने दोनों ही जगह बढ़त बना रखी है. जबकि गोरखपुर में भी बीजेपी 24599 से पीछे है.

सपा और भाजपा में कड़ी टक्कर

सपा और भाजपा में कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. सपा ने भाजपा को बसपा के साथ मिलकर कड़ी टक्कर दी है और भाजपा 6500 की बढ़त के बाद अब 1900 की बढ़त पर आ गई है. बैलेट की गिनती में बीजेपी को बढ़त मिली थी लेकिन EVM खुलने के बाद सपा के बढ़ते वोटों ने समाजवादी पार्टी के खेमे में उत्साह भरने का काम किया है.

अति आत्मविश्वास ले डूबा- योगी आदित्यनाथ
वहीँ उपचुनाव के परिणाम पर प्रतिक्रिया देते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अति आत्मविश्वास के कारण उपचुनाव में हार मिली और इसकी समीक्षा की जाएगी कि आखिर कहाँ कमी रह गई. उन्होंने कहा कि उपचुनाव में स्थानीय मुद्दे हावी रहे. बता दें कि बीजेपी के अंदर भी कुछ समय से स्थानीय कार्यकर्ता लगातार उपेक्षा किये जाने का आरोप लगा रहे हैं.

 

LIVE:

संजय निषाद के बेटे प्रवीण निषाद ने गोरखपुर उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी उपेंद्र शुक्ला को 21961 मतों से हराया। इस जीत के साथ ही मुख्यमंत्री के घर में हराने का सपा का ख्वाब भी हकीकत में बदल गया और इसकी ख़ुशी आज सपा कार्यकर्ताओं के चेहरे पर भी देखी जा सकती है.

  • 27 राउंड में…BJP- 384753, SP- 405870, INC- 16965, कुल मत 828775, सपा 21127 वोटो से आगे।
  • 25 वें राउंड में.. BJP- 354192, SP- 377146 मत, INC- 15594, सपा 22954 वोटो से आगे, कुल मत 7766777।
  • 24 वें राउंड में… BJP- 338799 मत, SP-363272 मत, INC- 14922 मत.. SP- 24473 वोटों से आगे।
  • 22वें राउंड के बाद सपा 25870 वोटों से आगे
  • 21 राउंड की घोषणा में सपा 26146 वोट से आगे.
  • भारतीय जनता पार्टी को 294947 समाजवादी पार्टी को 321093 मत मिले,कांग्रेस 13281
  • जिलाधिकारी राजीव रौतेला ने की ऑफिशियल 20 वें राउंड की घोषणा,
  • सपा 28258 वोटो से आगे, भारतीय जनता पार्टी को 279369 समाजवादी पार्टी को 307627 मत मिले, कांग्रेस 12641
  • 18 राउंड की घोषणा में सपा 28472 वोट से आगे
  • भारतीय जनता पार्टी को 250239, समाजवादी पार्टी को 268611 मत मिले
  • 17 राउंड की गिनती के बाद सपा 26510 वोटो से आगे
  • 16 राउंड की गिनती के बाद  सपा 24589 वोटों से आगे
  • 14 राउंड की गिनती के बाद  सपा 19201 वोटों से आगे
  • 13 राउंड की गिनती के बाद 14937 वोटों से सपा आगे
  • 11 राउंड के बाद 13879 वोटों से सपा आगे
  • 9वें राउंड के बाद सपा को 14648 वोटों की हो गई है.
  • 8वें राउंड के बाद सपा की बढ़त 10598 वोटों की हो गई है.
  • 7वें राउंड के बाद SP को बड़ी बढ़त, बीजेपी 9466 से पीछे
  • 5वें राउंड के बाद सपा को 3760 वोटों की बढ़त
  • 10वे राउंड में बीजेपी 7996 से आगे
  • गोरखपुर में अबतक नोटा पर 1473 वोट पड़े हैं.
  • तीसरे राउंड के बाद अचानक ही 10वें राउंड की गिनती के बाद आंकड़ा जारी किया गया और बीजेपी प्रत्याशी 7996 वोटों से आगे चल रहे हैं.
  • गोरखपुर में उलटफेर के संकेत, सीएम की सीट पर एसपी आगे.
  • सपा – 29218, बीजेपी –29194, कांग्रेस – 1018, सपा 24 वोट से आगे
  • गोरखपुर में  बीजेपी के उपेंद्र दत्त शुक्ला 3200 वोटों से आगे हैं.
  • 8 राउंड के बाद भाजपा प्रत्याशी सपा के प्रत्याशी से लगभग 2200 वोटों से आगे चल रहे हैं.
  • कांग्रेस की हालत बहुत ख़राब है और कांग्रेस के प्रत्याशी को एक हजार मत भी नहीं मिले हैं.
  • गोरखपुर में BJP को 4200 की वोटों की बढ़त.
मतदान बीते 11 मार्च को हुआ था

गोरखपुर और फूलपुर में वोटिंग वोटि़ग जारी है.  गोरखपुर और फूलपुर उपचुनाव के लिये मतदान बीते 11 मार्च को हुआ था। इस दौरान क्रमशः 47.75 प्रतिशत और 37.39 फीसद वोट पड़े थे। गोरखपुर सीट के लिये 10 और फूलपुर सीट पर 22 उम्मीदवार मैदान में थे। गोरखपुर सीट मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के और फूलपुर सीट उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य के विधान परिषद की सदस्यता ग्रहण करने के बाद त्यागपत्र देने के कारण खाली हुई थी.

जहानाबाद में RJD प्रत्याशी आगे, विरासत बचाने की चुनौती

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More