आध्यात्मिक यात्रा पर जाएंगे ‘भगवान रजनी’
तमिलनाडु में ‘आध्यात्मिक राजनीति’ का वादा करने वाले सुपरस्टार रजनीकांत(superstar Rajnikanth) हिमालय की आध्यात्मिक यात्रा पर रवाना होंगे। वह शनिवार को चेन्नै से शिमला जाएंगे और वहां से उनका ऋषिकेश और धर्मशाला जाने का कार्यक्रम है। जल्द ही तमिल सियासत में कदम रखने जा रहे सुपरस्टार रजनीकांत(superstar Rajnikanth) दोनों ही जगहों पर आध्यात्मिक गुरुओं से मुलाकात करेंगे और राजनीति के लिए सलाह मांगेंगे।
हमेशा जाते हैं हिमालय
बताया जा रहा है कि थलैवा अक्सर हिमालय जाते रहे हैं। वहां से वह आध्यात्मिक यात्रा पर जाते हैं लेकिन इस बार वह अपने राजनीतिक भविष्य के लिए गुरुओं से आशीर्वाद और उनकी सलाह लेंगे। गत 5 मार्च को रजनीकांत(superstar Rajnikanth) ने डॉक्टर एमजीआर एजुकेशनल ऐंड रिसर्च इंस्टीट्यूट में तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एमजी रामचंद्रन की प्रतिमा का अनावरण किया था।
कमल हासन पहले ही कर चुके हैं राजनीति में आने का एलान
यहां पर उन्होंने करीब 5 हजार छात्र-छात्राओं और प्रशंसकों को संबोधित किया था। उन्होंने लोगों से वादा किया कि वह राज्य में नेतृत्व की कमी को पूरा करेंगे और एमजीआर जैसा शासन देंगे। राजनीति में आने के उनके और अभिनेता कमल हासन के ऐलान के बाद से विपक्षी पार्टियों के हमलों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि राजनेता अपना काम नहीं करते, इसलिए वह राजनीति में कदम रख रहे हैं।
संघर्षों और रुकावटों वाली यात्रा है राजनीति
उन्होंने कहा, ‘मुझे पता है कि राजनीतिक सफर आसान नहीं है। यह संघर्षों और रुकावटों के बीच से जाने वाली यात्रा है लेकिन जो शासन एमजीआर ने आम जनता को दिया था मैं वह दे सकता हूं। मुझे भरोसा है कि मैं यह कर सकता हूं।’ साथ ही उन्होंने लोगों को मजबूत नेतृत्व का भरोसा दिलाते हुए कहा, ‘जयललिता नहीं रहीं और करुणानिधि बीमार रहते हैं। तमिलनाडु को नेता की जरूरत है। मैं आकर वह खालीपन भरूंगा। भगवान मेरे साथ हैं।’
पिछले साल 31 दिसबंर को किया था राजनीति में आने का एलान
बता दें, रजनी(superstar Rajnikanth) ने पिछले साल 31 दिसंबर को राजनीति में कदम रखने की घोषणा करते हुए कहा था कि वह अपनी खुद की पार्टी बनाएंगे और तमिलनाडु की सभी 234 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। इसके बाद दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री जे जयलिलता की 70वीं जयंती के मौके पर डेप्युटी सीएम पन्नीरसेल्वम ने राजनीति में कदम रखने वाले सुपस्टार्स कमल हासन और रजनीकांत पर अप्रत्यक्ष रूप से तंज कसा था।
जनसत्ता