अब जंक्शन पर मुफ्त में महिलाओं को मिलेगी सेनेटरी नैपकिन
कुछ क्रियाएं प्राकृतिक होती हैं। इन क्रियाओं में इंसान कोई परिवर्तन नहीं कर सकता है। यदि इनके बारे में शर्म छोड़कर मर्यादा में रहकर बताया जाए और प्रचार-प्रसार किया जाए तो ज्यादातर समस्याओं का हल निकाला जा सकता है औऱ स्वस्थ्य रहा जा सकता है। उत्तर-मध्य रेलवे ( एनसीआर ) ने एक पहल की है और महिलाओं को सेनेटरी नैपकिन देने का फैसला किया है।
also read : त्रिपुरा में तोड़ा गया एक और लेनिन का स्टैच्यू
यह सुविधा एनसीआर के दो स्टेशनों इलाहाबाद जंक्शन और कानपुर सेंट्रल पर महिला दिवस 8 मार्च से शुरू हो जाएगी। दोनों ही स्टेशनों पर उत्तर-मध्य रेलवे महिला कल्याण संगठन और एक एनजीओ की मदद से यह सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इस बाबत दोनों रेलवे स्टेशनों के महिला प्रतीक्षालय में आटोमेटिक सेनिटरी नैपकिन डिस्पेंसर मशीन लगाई जाएगी।
हाल ही में आई फिल्म ‘पैडमैन’ से प्रेरित
इस विषय पर लंबे समय से विचार चल रहा था कि रेलवे स्टेशनों पर महिला यात्रियों को सेनेटरी नेपकिन उपलब्ध कराया जाए। हाल ही में आई फिल्म ‘पैडमैन’ से प्रेरित होकर एनसीआर प्रशासन ने तय किया कि वह अपने प्रमुख रेलवे स्टेशनों के महिला प्रतीक्षालय में ऑटोमेटिक सेनेटरी नेपकिन डिस्पेंसर मशीन लगाएगा। एनसीआर के आगरा कैंट में प्रयोग के तौर पर इसे लगाया भी जा चुका है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)