वाह : शादी के कार्ड पर छपवाया ‘हमारी भूल कमल का फूल’

0

छत्तीसगढ़ के एक युवक ने अपनी शादी के कार्ड पर ”हमारी भूल, कमल का फूल” छपवाया है। मामला जांगीर चंपा जिले का है। युवक ने सरकार के प्रति नाराजगी का इजहार शादी के कार्ड में किया है। दरअसल, राजकुमार नाम का युवक पंचायत आपरेटर के पद पर काम करता था। दो साल प्रदेश सरकार ने बजट की कमी बताते हुए पंचायत ऑपरेटरों की सेवा समाप्त कर दी। इससे परेशान युवक ने विरोध जताने के लिए ऐसा अनोखा कदम उठाया है।

विरोध का अनोखा तरीका

जांजगीर में बेलादुला गांव के रामकुमार मनहर की शादी के कार्ड चर्चा का विषय बना हुआ है। रामकुमार मनहर ने कार्ड पर अपने और दुल्हन के नाम, पते और जन्म तारीख के साथ ही साथ ”हमारी भूल, कमल का फूल” भी छपवा दिया है।

सरकार ने छीन ली थी नौकरी

दरअसल, रामकुमार मनहर ग्राम पंचायत बेलादुला मे पंचायत आपरेटर के पद पर कार्यरत था। नौकरी मिलने से उसकी जिंदगी ने रफ्तार पकड़ी ही थी कि छत्तीसगढ़ शासन ने बजट की कमी बताते हुए पूरे प्रदेश के पंचायत आपरेटरों की सेवा एक झटके में समाप्त कर दी।

also read : उलझती जा रही है श्रीदेवी की मौत की गुत्थी

इसके बाद पूरे प्रदेश के करीब एक हजार ऑपरेटर बेरोजगार हो गए। सरकार के इस फैसले के विरोध में ऑपरेटरों ने रायपुर के बूढ़ा तालाब पर लगातार 78 दिनों तक हड़ताल किया।

दोबारा बहाली का वादा कर मंत्री नदारद

राजकुमार मनहर ने बताया हमारे विरोध प्रदर्शन के बाद पंचायत मंत्री अजय चंद्राकर 10 दिन के भीतर ऑपरेटरों की सेवा बहाल करने का आश्वासन दिया। उसने कहा कि इस बात को 2 साल बीत चुके हैं लेकिन अभी तक हमारी बहाली नहीं की गई है। प्रदेश के हजारों युवाओं की जिंदगी सरकार के वादे और भविष्य की उम्मीदों के बीच झूल रही है। राजकुमार की शादी कल (26 फरवरी को) थी। उसे उम्मीद है कि इस तरह विरोध जताने से शायद सरकार जाग जाए और उस जैसे हजारों युवकों के न्याय मिल सके।

ZEENEWS

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More