जब बैंड बाजे के साथ बारात लेकर पहुंची दुल्हनियां
जमाना बदल रहा है। पटना में एक दुल्हन ने इस बात का बखूबी सबूत पेश किया है। यहां दानापुर में एक दुल्हन रथ पर सवार होकर बारात के साथ शादी करने पहुंची। देखने वालों को आश्चर्य का ठिकाना नहीं रहा। मुम्बई में असिस्टेंट बैंक मैनेजर के पोस्ट पर काम कर रहीं स्नेहा पटना के मनेर से अपनी बारात लेकर नेवी में लेफ्टिनेंट कमांडर अनिल यादव से शादी करने दानापुर कैंट पहुंची।
स्थित मनेर के रहने वाले विनोद राय की बेटी हैं
अनिल यादव मूल रूप से मधुबनी के रहने वाले हैं और विशाखापट्नम में पोस्टेड हैं। स्नेहा पटना के पास स्थित मनेर के रहने वाले विनोद राय की बेटी हैं। विनोद राय भी नेवी में काम करते हैं। विनोद राय की तीन बेटियां हैं। स्नेहा बड़ी बेटी है, दूसरी बेटी विनीत पुणे से एमबीबीएस कर रही हैं।
also read : भाजपा विधायक के बिगड़े बोल…खूब बच्चें पैदा करे हिंदू भाई
छोटी बेटी विदुषी फैशन डिजाइनर है। विनोद राय का कहना है कि हमारी बेटियां पढ़ी लिखी होने के साथ जॉब में हैं और बेटों से किसी तरह कम नहीं हैं। रथ पर स्नेहा के साथ-साथ उसकी दोनों बहनें भी थीं। दुल्हन के रथ के साथ बैंड बाजे के साथ नाचते बाराती चल रहे थे।
शादी पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है
स्नेहा ने कहा कि हमारी मां ने हमें वही संस्कार दिए हैं जो समाज में लड़कों को दिए जाते हैं। मां-पिता की इच्छा थी कि लड़कों की तरह हमारी भी बारात निकले। स्नेहा ने कहा कि हम बहनों ने पढ़-लिखकर अपनी मंजिल तय की है, लेकिन मां-पिता की सहमति पर। उन्होंने समाज के पुराने रीति रिवाज से हमें मुक्त रखा. दुल्हन के बारात लाने की वजह से ये शादी पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है।
aajtak
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)