UP Board: पहले ही दिन 1 लाख 80 हजार 826 छात्रों ने छोड़ी परीक्षा

0

यूपी बोर्ड की परीक्षा में पहले दिन मंगलवार को लाखों की संख्या में छात्र-छात्राओं ने परीक्षा छोड़ दी। कहा जा रहा है कि नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए की गई सख्ती की वजह से पहले दिन 1 लाख 80 हजार 826 छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी। पिछले साल पहले दिन 1.62 लाख छात्रों ने परीक्षा छोड़ी थी। वहीं पहले दिन 16 छात्र-छात्राएं नक़ल करते भी पकड़े गए। यूपी बोर्ड परीक्षा में पहले दिन हाई स्कूल में 53100 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ी, वहीं इण्टरमीडिएट में 127726 परीक्षार्थियों अनुपस्थित रहे।

पहले दिन 1, 80, 826 छात्र अनुपस्थित रहे

गोरखपुर में सर्वाधिक 11 हजार 830 छात्रों ने परीक्षा छोड़ी। इसके बाद हरदोई जिले का नंबर था। यहां 11, 141 छात्रों ने परीक्षा नहीं दी। यूपी बोर्ड की सचिव नीना श्रीवास्तव ने कहा, “ परीक्षा केन्द्रों से मिली ऑनलाइन सूचना के मुताबिक पहले दिन 1, 80, 826 छात्र अनुपस्थित रहे। पांच माह की कड़ी तैयारी के बाद शुरू हुई बोर्ड परीक्षा में सरकार नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए है कटिबद्ध। मुझे पूरा विश्वास है हम नकल रोकने मैं सफल होंगे।

also read : कविता के सहारे इस IG ने तो सीएम पर उठा दिए सवाल, पढ़िए पूरा मामला

बोर्ड ने 24×7 मोड में कंट्रोल रूम खोला गया है। परीक्षा को लेकर आने वाली दिक्कतों का समाधान किया जाएगा। नकल की शिकायत मिलने पर कड़ी कार्रवाई होगी। परीक्षा निरस्त करनी पड़ेगी तो निरस्त होगी।”उन्होंने परीक्षा को लेकर अधिकारियों और परीक्षार्थियों को शुभकामनायें भी दी। परीक्षा में मदद के लिए पुलिस प्रशासन का आभार जताया। बता दें पहले दिन सुबह की पली में हाईस्कूल होमसाइंस और इंटर हिंदी (साहित्य) का पेपर था।

प्रशासन की सख्ती की वजह से नक़ल माफियाओं में हड़कंप

दूसरी पाली में इंटर सामान्य हिंदी का पेपर था। यूपी बोर्ड की परीक्षाएं इस बार सीसीटीवी की निगरानी में हो रही हैं। बावजूद इसके कई जगह सामूहिक नक़ल पकड़ी गई तो कहीं नक़ल कराने के प्रयास में मुन्ना भाई भी गिरफ्तार किए गए। कहा जा रहा है कि प्रशासन की सख्ती की वजह से नक़ल माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।

news18

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More