दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सुरेश रैना की वापसी

0

अनुभवी बल्लेबाज सुरेश रैना को घरेलू स्तर पर अच्छे प्रदर्शन के कारण साउथ अफ्रीका के खिलाफ 18 फरवरी से शुरू होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए रविवार को भारतीय टीम में चुना गया। रैना ने फिटनेस से जुड़ीं समस्याओं को भी दूर किया और विराट कोहली की अगुआई वाली 16 सदस्यीय टीम में जगह बनाने में सफल रहे।

बायें हाथ के इस बल्लेबाज ने आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच इंग्लैंड के खिलाफ फरवरी 2017 में टी20 मैच के रूप में खेला था। इसके बाद फिटनेस कारणों से वह टीम से बाहर चल रहे थे। अनिवार्य यो यो टेस्ट में सफल होने के कारण भी उनकी वापसी संभव हो पायी। इसके अलावा रैना ने हाल में समाप्त हुई सैयद मुश्ताक अली ट्रोफी के सुपरलीग में भी शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने उत्तर प्रदेश की तरफ से एक शतक के अलावा दो अर्धशतक भी लगाए थे।

भुवनेश्वर कुमार और शिखर धवन की भी टीम में वापसी हुई है। उन्हें श्री लंका के खिलाफ पिछली टी20 सीरीज में विश्राम दिया गया था। उस सीरीज में कोहली को भी विश्राम मिला था और उनकी अनुपस्थिति में रोहित शर्मा ने टीम की अगुआई की थी।

साउथ अफ्रीका में वनडे और टी20 टीम में अधिकतर मुख्य खिलाड़ी रखे गए हैं। सीनियर खिलाड़ियों की वापसी के कारण दीपक हुड्डा, मोहम्मद सिराज, वॉशिंगटन सुंदर और बासिल थम्पी जैसे खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता देखना पड़ा। ये चारों श्रीलंका के खिलाफ घरेलू श्रृंखला में टी20 टीम में शामिल थे। तेज गेंदबाज जयदेव उनादकत को टीम में बनाए रखा गया है। उन्हें श्रीलंका के खिलाफ मैन ऑफ द सीरीज चुना गया था।

Also Read : पकौड़ा बेचना रोजगार है तो भीख मांगना भी जॉब है : पी. चिदंबरम

बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल की टीम में वापसी हुई है। मुंबई के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को भी टीम में रखा गया है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन टी20 मैचों की श्रृंखला 18 फरवरी से जोहानिसबर्ग में शुरू होगी। इसके अन्य मैच 21 फरवरी को सेंचुरियन और 24 फरवरी को केपटाउन में खेले जाएंगे।

भारतीय टी20 टीम इस प्रकार है : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, मनीष पांडे, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, जयदेव उनादकट और शार्दुल ठाकुर।

(साभार- नवभारत टाइम्स)

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More