छात्र से मिलने पहुंचे सीएम योगी, प्रधानाचार्य गिरफ्तार

0

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित ब्राइटलैंड स्कूल में भी गुरुग्राम के रायन इंटरनैशनल स्कूल जैसी वारदात होने से हर कोई सकते में है। घटना में घायल छात्र ऋतिक लखनऊ स्थित केजीएमयू के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती है। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद ऋतिक को देखने अस्पताल जा रहे हैं। इधर पुलिस ने स्कूल की प्रिंसिपल को हिरासत में ले लिया है।

सुरक्षा-व्यवस्था की जांच चल रही है

लखनऊ के त्रिवेणी नगर इलाके में स्थित ब्राइट लैंड स्कूल में कक्षा एक के छात्र पर मंगलवार को चाकू से हमला हुआ था। हमले का आरोप स्कूल की ही एक छात्रा पर लगा है। छात्र ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी छात्रा की पहचान भी की है। इस घटना के बाद स्कूल की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े हुए हैं। इधर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आने की सूचना के बाद अस्पताल में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। मौके पर पुलिस फोर्स पहुंच गया है। सुरक्षा-व्यवस्था की जांच चल रही है।

also read :  रेप की छठीं वारदात और ADG दे रहे हैं शर्मनाक बयान

अस्पताल में मौजूद अतिरिक्त तीमारदारों को बाहर निकाला जा रहा है। इधर गुरुवार को स्कूल के बाहर सैकड़ो अभिभावक पहुंचे। उन्होंने स्कूल के बाहर प्रदर्शन किया। अभिभावकों का कहना था कि स्कूल में एक छात्रा पूरी तैयारी के साथ पहुंची थी। चाकू लेकर उसे टॉइलट में इतनी बड़ी घटना का अंजाम दिया लेकिन स्कूल प्रशासन को कोई भनक नहीं लगी। स्कूल परिसर में चाकू लेकर छात्रा कैसे आई? क्या स्कूल प्रशासन की कोई जिम्मेदारी नहीं है? अभिभावकों ने कहा कि उन लोगों को अब अपने बच्चों की चिंता हो रही है।

आरोपी छात्रा की हुलिया

इस बीच पुलिस को घटनास्थल के आसपास लगे कैमरों की फुटेज में कुछ नहीं मिला है। हालांकि, जब पुलिस ने बाकी फुटेज खंगाली तो एक छात्रा उसी हुलिया की नजर आई, जिस हुलिया की हमलावर थी। एसएसपी दीपक कुमार ने बताया कि फुटेज बहुत स्पष्ट नहीं है, लिहाजा उसका स्केच बनवाया गया। स्केच और फुटेज दोनों ऋतिक को दिखाया गया है। उसने शक के घेरे में आई छात्रा को पहचान लिया। छात्रा छठवीं की प्रतीत हो रही है। उसके बारे में जानकारी जुटा ली गई है।

कॉलेज में 70 कैमरे लगे होने का दावा

त्रिवेणीनगर द्वितीय में कॉलेज की दो बिल्डिंग हैं। पहली बिल्डिंग में नर्सरी से इंटरमीडिएट और कुछ दूरी पर स्थित दूसरी बिल्डिंग में तीसरी व चौथी की क्लासेज चलती हैं। मेन बिल्डिंग में छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के लिए कॉलेज प्रशासन 70 सीसीटीवी कैमरे लगे होने का दावा कर रहा है। इतना ही नहीं विद्यार्थियों की सुविधा व उनपर नजर रखने के लिए 25 महिलाकर्मी (आया) भी तैनात हैं। इसके बावजूद मंगलवार को लड़की पहली के छात्र को घायल करने के बाद बच निकली। हालांकि, पुलिस अब सुराग मिलने का दावा कर रही है।

शॉर्ट हेयर वाली छात्राओं पर नजर

पुलिस के साथ कॉलेज प्रशासन ने भी हमलावर तक पहुंचने के प्रयास तेज कर दिए हैं। ऋतिक के मुताबिक, हमला करने वाली छात्रा के बाल छोटे थे। ड्रेस भी छठवीं से लेकर आठवीं तक की छात्राओं वाली थी। ऐसे में पुलिस ने कक्षा छह से आठ तक की ऐसी छात्राओं का ब्योरा जुटाना शुरू कर दिया है। उधर, कॉलेज की प्रबंधक रीना मानस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि मंगलवार को आने वाली छात्राओं में कौन बुधवार को नहीं आई।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More