महाराष्ट्र में चुपके से हुई समलैंगिक शादी, तस्वीरें वायरल
महाराष्ट्र के यवतमाल जिले में एक किताब विक्रेता के बेटे ने इंडोनेशिया में रहने वाले अपने समलैंगिक साथी से शादी की। बता दें कि यवतमाल जिले में यह पहली समलैंगिक शादी है, जिसकी पूरे शहर में चर्चा हो रही है।गुप्त तरीके से विवाह का आयोजन 30 दिसंबर को एक पॉश होटेल में हुआ।
शादी की तस्वीरें हुईं वायरल
लोगों को इसके बारे में तब पता चला जब शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। गौरतलब है कि दोनों ही लड़के अमेरिका में एक कंपनी में साथ काम करते हैं और वहां पर वह लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे। माता-पिता ने दी मंजूरी यवतमाल में रहने वाले लड़के ने अपने माता-पिता को समलैंगिक दोस्त के बारे में बताया तो वह अचंभित रह गए।
Also Read : भारत की न्याय व्यवस्था के लिए काला दिन
विदेशी मेहमानों ने किया शिरकत
उन्होंने अपने बेटे को ऐसा न करने के लिए काफी समझाया लेकिन वह अपनी बात पर टिके रहे। इसके बाद माता-पिता ने अपने बेटे को शादी के लिए इजाजत दे दी। चीन और अमेरिका से आए मेहमान चीन और अमेरिका से इस विवाह कार्यक्रम में 70 से 80 लोग शामिल हुए, जिसमें 10 समलैंगिक जोड़े थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शादी के बाद दोनों हनीमून के लिए चले गए।
(साभार- नवभारत टा्इम्स)