लो भईया… अब शौचालय भी भगवा
लखनऊ में अभी हज हाउस के भगवाकरण का विवाद थमा नहीं था कि अब इटावा में शौचालयों को भगवारंग में रंगने का मामला सामने आया है। इटावा के अमृतपुर गांव के लोगों के मुताबिक शौचालयों को भगवा करने का फैसला सर्वसम्मति से लिया गया है और किसी को कोई आपत्ति नहीं है। यहां 350 शौचालय हैं जिनमें से 100 शौचालयों को भगवा रंग कर दिया गया है।
also read : यूपी में हुए 28 आइएएस और 8 पीसीएस के तबादले
लोगों के मुताबिक यह देखकर सीएम योगी खुश होंगे और क्षेत्र में विकास कार्यों में इजाफा होगा।दबाव में नहीं लिया गया फैसला’ ग्राम प्रधान वेद पाल ने बताया, 350 में से 100 शौचालयों कोभगवा कर दिया गया है और बाकियों को भी जल्द किया जाएगा। इन्हें भगवा करने का फैसला किसी दबाव में नहीं लिया गया है।
हज हाउस को भगवा करने पर मचा था विवाद
गत 5 जनवरी को विधानसभा के पास हज राज्य समिति कार्यालय की दीवारों को भी भगवा कर दिया गया था, जिसका काफी विरोध हुआ था। इससे पहले हज हाउस की बाउंड्री हरे-सफेद रंग की थी। विवाद बढ़ने पर यूपी राज्य हज कमिटी के सेक्रेटरी आरपी सिंह ने इसके लिए ठेकेदार को जिम्मेदार ठहराया था और कहा था कि पोताई करने वाले ठेकेदार ने आदेशित रंग से इतर अलग गाढ़ा रंग इस्तेमाल किया।
nbt
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)