…तो पंचायत चुनावों के उम्मीदवारों की आंखों में डाल दो तेजाब
हिज्बुल मुजाहिदीन के दो आतंकियों के बीच कथित बातचीत की एक ऑडियो क्लिप वायरल होने के बाद घाटी में दहशत का माहौल है। इस ऑडियो क्लिप में हिज्बुल कमांडर अपने कैडर को यह कहते सुना जा सकता है कि कश्मीर में आगामी पंचायत चुनाव लड़ने वालों की आंखों में तेजाब डाल दे। कथित क्लिप में हिज्बुल कमांडर रियाज नाइकू ने संगठन के एक और आतंकी समीर टाइगर से कहा कि उन्हें चुनाव लड़ने वाले किसी शख्स को धमकाना या मारना नहीं चाहिए, बल्कि उसकी आंखों में तेज तेजाब -सल्फ्यूरिक एसिड या हाइड्रोक्लोरिक एसिड डाल देना चाहिए।
मारने और धमकाने का भी कोई असर नहीं हुआ
क्लिप में नाइकू को कहते सुना जा सकता है, ‘‘पिछले 28 साल से हम उम्मीदवारों को धमका रहे हैं और मार रहे हैं लेकिन इससे वे रुके नहीं हैं। सामान्य तौर पर चुनाव में वो लोग खड़े होते हैं, जिन्हें उनके परिवार बेकार समझते हैं।
also read : आई लव मुस्लिम्स’ मैसेज भेजा तो BJP नेता ने दी धमकी, युवती ने किया सुसाइड
’’ उसने कहा कि उम्मीदवारों के परिवार चाहते हैं कि वे मारे जाएं ताकि उन्हें पांच लाख रुपये का मुआवजा मिल जाए और अनुकंपा आधार पर नौकरी मिल जाए। उसने क्लिप में कहा कि इन लोगों को उनके परिवार के सदस्यों से छुटकारा दिलाने में मदद करने के बजाय तेजाब डालने से परिवार पर बोझ पड़ेगा।
इस साल 15 फरवरी से होना है पंचायत चुनाव
राज्य सरकार ने पिछले महीने ऐलान किया था कि इस साल 15 फरवरी से पंचायत चुनाव होंगे। विपक्षी नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा कि पहले लोगों को पैलेट गन से अंधा किया जाता था और अब उन्हें तेजाब डालकर अंधा करने की धमकी दी जा रही हैं।
NEWS18
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)