वंदे मातरम पर फिर मचा बवाल, आपस में भिड़ी बसपा और भाजपा
मुज़फ्फरनगर। राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम को लेकर एक बार फिर विवाद खड़ा होता नजर आ रहा है। जिले में नगर पंचायत की बोर्ड बैठक के दौरान कुछ मुस्लिम सभासदों ने वंदे मातरम गाने से मना कर दिया और ना ही खड़े होने को तैयार हुए। इसकी वजह से मीटिंग में काफी देर तक हंगामा चलता रहा।
वंदे मातरम का गान पर विवाद
मामला बुढ़ाना नगर पंचायत की मीटिंग का है, जिसमें पंचायत अध्यक्ष बाला त्यागी, बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक सहित सभी सभासदों ने भाग लिया था। बोर्ड बैठक शुरू होने से पहले वंदे मातरम का गान करने के लिए सभी लोगों को खड़ा होने के लिए कहा गया।
ALSO READ : किसानों की मौत पर सीएम सिद्धारमैया और योगी के बीच ट्वीटर पर छिड़ी जंग
सब लोग खड़े हो गए, लेकिन मुस्लिम सभासद राष्ट्रीय गीत का विरोध करते हुए खड़े नहीं हुए। बाद में विधायक व नगर पंचायत अधिशासी अभियंता ओमगिरी के हस्तक्षेप के बाद सभासद खड़े तो हुए लेकिन राष्ट्रीय गीत नहीं गाया। बैठक के बाद जब सभासद राशिद अजीम से राष्ट्रीय गीत ना गाने का कारण पूछा गया तो उन्होंने बताया कि हमारा मजहब राष्ट्रीय गीत गाने की इजाजत नहीं देता।
विश्व हिंदू परिषद की प्रांत कार्य समिति की बैठक में बहस
वहीं इस पूरे मामले पर जिले में चल रही विश्व हिंदू परिषद की प्रांत कार्य समिति की बैठक में काफी बहस हुई। 22 जिलों से आए विहिप नेताओं ने इसकी कड़ी निंदा की। उपाध्यक्ष देवेश उपाध्याय ने कहा कि ऐसे लोगों को देश में रहने का कोई अधिकार नहीं है। अगर इस देश में किसी को रहना है, उसे राष्ट्रीय गीत व राष्ट्रीय गान गाना ही पड़ेगा।
बजरंग दल के प्रदेश संयोजक बलराज डूंगर ने कहा कि जो राष्ट्रीय गान और वंदे मातरम का विरोध करते हैं, ऐसे जेहादियों को भरे चौराहे पर फांसी पर लटका देना चाहिए।
(साभार – इनाडु इंडिया हिंदी)
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)