काशी में इस सुविधा से बुजुर्ग और दिव्यांग भी लेंगे घाटों की खूबसूरती का आनन्द
वाराणसी। यहां के घाटों की खूबसूरती हर किसी को अपनी तरफ आकर्षित करती है। काशी (Kashi) आने वाला हर सैलानी यहां के घाटों को देखे बिना नहीं जाना चाहता, लेकिन खड़ी सीढ़ियों के कारण बुजुर्ग और दिव्यांग यहां आने से कतराते हैं। अब उनकी इस परेशानी का हल निकाल लिया गया है।
बुजुर्ग और दिव्यांगों को तोहफा
पीएचडी चैम्बर ऑफ कॉमर्स के वाराणसी चैप्टर की ओर से नए साल पर बुजुर्ग और दिव्यांगों को तोहफा दिया गया। रविवार से वाराणसी के केदार घाट पर चेयर लिफ्ट की सुविधा शुरू की गई। राज्यमंत्री नीलकंठ तिवारी ने इस सुविधा का शुभारंभ किया।
ALSO READ : किसानों की मौत पर सीएम सिद्धारमैया और योगी के बीच ट्वीटर पर छिड़ी जंग
इस मौके पर उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार काशी के विकास के लिए प्रयासरत है। काशी को स्मार्ट बनाने की कवायद चल रही है। उस दिशा में ये नया प्रयास सराहनीय है। इस दौरान उन्होंने चार छतरियों का भी लोकार्पण किया, जो अलग अलग घाटों पर लगाई जाएंगी।
हर घाट पर लगेगी छतरी
इस मौके पर संस्था के संयोजक अशोक कुमार गुप्ता ने कहा कि केदारघाट के बाद 10 और घाटों पर यह सुविधा शुरू की जाएगी। इसके साथ ही पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स की तरफ से ओल्डमैन होम, नेचुरोपैथी कॉलेज और एक नया घाट नारायणपुर के पास बनाने की तैयारी की जा रही है।
इसके साथ ही काशी की पहचान छतरियों को भी सभी घाटों पर लगाया जाएगा। छतरियां बनाने वाले अब कम हो गए हैं। इसलिए देर हो सकती है, लेकिन हम प्रयास कर रहे हैं कि काशी के मुख्य घाटों पर इन छतरियों को लगाकर काशी की पहचान को वापस लाया जा सके।
(साभार – इनाडु इंडिया हिंदी)
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)