हादसे से बाल-बाल बची तुलसी एक्सप्रेस, टूटी मिली पटरी
लोकमान्य तिलक टर्मिनल(Lokmanya Tilak) (मुंबई) से इलाहाबाद जा रही तुलसी एक्सप्रेस भीषण हादसे का शिकार होने से बच गई। इलाहाबाद रेल मंडल के मानिकपुर-नैनी खंड के अंतर्गत बेवारा-लोहगरा स्टेशनों के बीच आज 11:45 बजे रेल की पटरी टूटी होने की सूचना मिली। जिसके बाद 22129 लोकमान्य तिलक-इलाहाबाद तुलसी एक्सप्रेस को रोक दिया गया।
धीरे-धीरे ट्रेनों को निकाला
उत्तर मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अमित मालवीय ने बताया कि लोहगरा के स्टेशन मास्टर को इसकी जानकारी दी गई। जिसके बाद तुलसी एक्सप्रेस को 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पास कराया गया। दोपहर 12:50 बजे पटरी के अनुरक्षण के बाद 20 किलोमीटर प्रति घंटा की गति के लिए फिट घोषित कर रेल परिचालन सुचारू कर दिया गया।
Also Read : तिलमिलाए पाक ने की गोलीबारी, बीएसएफ जवान शहीद
लोको पायलट को संरक्षा सम्मान से किया जाएगा सम्मानित
रेल संरक्षा के प्रति सतर्कता के लिए पेट्रोलमैन श्याम और आकस्मिक संदेश पर गाड़ी को नियंत्रित कर रोकने के लिए लोको पायलट आर.पी. झा और सहायक लोको पायलट परमानंद मीना को संरक्षा पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
(साभार- न्यूज18)