रेलवे स्टेशन पर नक्सली हमला, दो रेलकर्मी अगवा
बिहार के लखीसराय जिले में नक्सली हमले की खबर है। नक्सलियों ने मंगलवार देर रात यहां जमालपुर-किऊल रेलखंड में स्थित मधुसूदन स्टेशन पर हमला कर वहां मौजूद एसिस्टेंट स्टेशन मास्टर और पोर्टर को अगवा कर लिया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, नक्सलियों ने देर रात करीब 11.30 पर स्टेशन पर धावा बोला और इन रेलकर्मियों को अगवा करने के साथ सिग्नलिंग पैनल भी फूंक दिया।
also read : झारखंड के 3 जिलों को नया देश बनाने की तैयारी में थे लोग
घटना के बाद भागलपुर-किऊल रेलखंड पर ट्रेनों की आवाजाही थोड़ी देर के लिए बाधित रही। हालांकि सिग्लनिंग पैनल को अब ठीक कर लिया गया और सिग्नल पैनल को ठीक कर ट्रेनों की आवजाही शुरू कर दी गई है। इस बारे में पूछे मुंगेर के रेल एसपी शंकर झा से बात किए जाने पर उन्होंने बताया कि नक्सली हमले की खबर मिलते ही रेल अधिकारी मौके पर पहुंच गए और इन अगवा कर्मियों को छुड़ाने की कोशिश की जा रही है।
प्रशासन की तरफ से बड़ी चूक की ओर इशारा करती है
नक्सलियों द्वारा अगवा कर्मियों के बारे पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि इनमें मधुसूदन स्टेशन के एएसएम मुकेश कुमार और पोर्टर निरेंद्र मंडल शामिल हैं। दरअसल बिहार के इस नक्सल प्रभावित इलाके में पहले ही हमले का अलर्ट जारी किया गया था। इसे लेकर जिला पुलिस और सुरक्षा बलों पूरी तरह चौकस रहने का आदेश दिया गया था। ऐसे में यह हमला पुलिस और प्रशासन की तरफ से बड़ी चूक की ओर इशारा करती है।
(साभार-न्यूज 18)