इस एंकर ने पढ़ी अपने ही पति की मौत की खबर, जानें क्या है पूरा मामला
छत्तीसगढ़ में एक निजी चैनल के एंकर को अपने ही पति के मौत की खबर पढ़नी पड़ी। दरअसल एंकर सुबह के समय बुलेटिन पढ़ रही थी तभी एक एक्सीडेंट की ब्रेकिंग आ गई जिसमें एक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत की खबर बताई गई।
एंकर ने ब्रेकिंग पढ़ते हुए पिथौरागढ़ के रिपोर्टर से फोनों पर जानकारी ले रही थीं तब पता चला कि जिस गाड़ी का एक्सीडेंट हुआ है उसमें उनके पति भी थे। रिपोर्टर ने बताया कि इस गाड़ी में पांच लोग सवार थे जिसमें से तीन की मौत हो गई है। हालांकि रिपोर्टर मरने वालों के नाम नहीं बता पाया।
तभी एंकर सुप्रीत कौर को याद आया कि जहां यह हादसा हुआ है, उस वक्त उसी रूट से उनके पति अपने दोस्तों के साथ जा रहे थे। वहीं एंकर सुप्रीत कौर के सहयोगी राजेश मिश्रा बताते हैं कि जब सुप्रीत बुलेटिन पढ़ रही थी तभी एक ब्रेकिंग आई कि पिथौरागढ़ में एक हादसा हो गया है जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है।
Also read : एसिड पर ‘योगी अटैक’ की तैयारी, खरीदने वाले को देना होगा पूरा ब्यौरा
सुप्रीत को पता चलने के बाद भी वो बुलेटिन पढ़ती रहीं। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के पिथौरा में शनिवार को हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हैं। इस दर्दनाक हादसे में जान गंवाने वाला गौरव साहू सांसद के पीए प्रेमशंकर साहू का बेटा है, जबकि मृतक हर्ष कवादे की पत्नी एक टीवी एंकर हैं।
तीसरे मृतक की पहचान निशांत के तौर पर हुई है। निशांत पेशे से वकील था। वहीं घायलों में सौरभ यादव और विवेक सिंह दोनों व्यापारी हैं और भिलाई के रहने वाले हैं।