राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप में 5 पदक जीतकर शशांक ने किया प्रदेश का नाम रौशन
वाराणसी में एक से पांच अप्रैल तक आयोजित हुए राष्ट्रीय निशानेबाजी प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने वाले शशांक त्रिपाठी ने कई मेडल अपने नाम कर प्रदेश का नाम रौशन किया है।
बता दें कि शशांक त्रिपाठी ने बिग बोर स्टैंडर्ड राइफल थ्री पोजीशन जूनियर और सिविलियन स्वर्ण, व्याक्तिगत ओपन में कांस्य, फ्री राइफल प्रो जूनियर ओपन और सिविलियन में रजत पर कब्जा जमाया।
शशांक त्रिपाठी ने कादरपुर हरियाणा सीआरपीएफ शूटिंग रेंज में आयोजित नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप Bigg बोर में 3 स्वर्ण पदक एक रजत और एक कांस्य पदक अपने नाम किए। जिसमें से 4 पदक जूनियर में और एक पदक सीनियर में है।
Also read : शहीद सैनिकों के परिवार की मदद के लिए शुरु होगा वेब पोर्टल, गृहमंत्री करेंगे लांच
काशी के किसी जूनियर खिलाड़ी द्वारा पहली बार नेशनल लेवल की चैंपियनशिप में 5 पदक प्राप्त किया गया है। शशांक त्रिपाठी की इस सफलता से पूरे वाराणसी में खुशी का माहौल है, और बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
इसी क्रम मे वाराणसी राइफल एसोसिएशन द्वारा इसी उपलक्ष्य में जिला अधिकारी वाराणसी द्वारा आज (9 अप्रैल) को राइफल क्लब में आयोजित सम्मान समारोह में सभी खिलाड़ियों को सम्मानित किया।