बाराबंकीः BJP नेताओं सरकारी काम में बाधा पहुंचाने आरोप, 4 के खिलाफ FIR
सिरौली गौसपुर के एसडीएम (ट्रेनी आईएएस) अजय द्विवेदी की अगुआई में जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बीजेपी नेताओं के खिलाफ गुरुवार को बड़ा मोर्चा खोल दिया। अधिकारियों ने बीजेपी नेताओं पर सरकारी काम में बाधा पहुंचाने के चार अलग-अलग केस दर्ज करवाए हैं। नामजद लोगों में बीजेपी के मंडल अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के अलावा सांसद प्रियंका सिंह रावत के प्रतिनिधि भी हैं।
Also Read: BHU के पूर्व कुलपति की चिकित्सकीय लापरवाही से मौत
यह विवाद मंगलवार को सिरौली गौसपुर में सरकारी तालाब की जमीन से कब्जा हटवाने के दौरान शुरू हुआ था। तब यहां सांसद प्रियंका सिंह रावत और ट्रेनी आईएएस अजय द्विवेदी में झड़प भी हुई थी। एसडीएम अजय द्विवेदी ने बीजेपी के मंडल उपाध्यक्ष आलोक सिंह और सांसद के प्रतिनिधियों-राजेश वर्मा, रमेश चंद्र सहित पांच के खिलाफ नामजद और 25 अज्ञात के खिलाफ और नायब तहसीलदार शील प्रताप सिंह ने बीजेपी के मंडल अध्यक्ष संतोष पांडे, आलोक सिंह, ग्राम प्रधान चैला के पति बृजेश सिंह, उमाशंकर सिंह और कृष्ण सिंह के खिलाफ केस दर्ज करवाया है।
Also Read: इंडिया की जेलों में भीड़ और गंदगी, मेडिकल का कोई इंतजाम नहीं :विजय माल्या
लेखपाल महेंद्र ने उदयभान सिंह के खिलाफ एफआईआर की है। इन सभी पर सरकारी काम में बाधा पहुंचाने का आरोप है। वहीं शिक्षक रिजवान ने मंडल उपाध्यक्ष आलोक सिंह सहित अज्ञात लोगों के खिलाफ स्कूल की जमीन पर कब्जा करने का केस दर्ज करवाया है। वहीं, सांसद प्रियंका रावत ने कहा है कि इन अधिकारियों की भूमाफियाओं के कब्जे से जमीन छुड़ाने की हैसियत नहीं है। कार्यकताओं और निर्दोष जनता के लिए मैं हर कीमत चुकाने को तैयार रहूंगी।
(साभार- NBT)