सीएम योगी गृहमंत्री राजनाथ सिंह से आज करेंगे मुलाकात, कई मुद्दों पर होगी चर्चा
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ रविवार को दिल्ली में गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात करेंगे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सीएम योगी राजनाथ सिंह से कई मुद्दों पर चर्चा करेंगे। सीएम प्रदेश की कानून व्यवस्था, महिलाओं की सुरक्षा, और कई सारे मुद्दों पर बात कर सकते हैं।
साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सूबे में हो रहे अवैध बूचड़खानों पर कार्रवाई को लेकर भी बात कर सकते हैं। इसके साथ ही कुछ अन्य योजनाओं पर भी दोनों के बीच बात हो सकती है। बताते चलें कि योगी ने सीएम बनने के बाद एक कार्यक्रम में कहा था कि राजनाथ यूपी के सीएम रह चुके हैं और प्रदेश को चलाने में उनके अनुभव का लाभ लिया जाएगा।
योगी ने सीएम की कुर्सी संभालते ही एक्शन में आ गए और लगातार कानून व्यवस्था औऱ महिलाओं की सुरक्षा को लेकर कड़े कदम उठा रहे हैं। साथ ही सूबे में प्रशासन को सख्ती से काम करने और किसी भी तरह की ढिलाई न बरतने के निर्देश दे चुके हैं।
Also read : आम आदमी पार्टी की ‘खास पार्टी’ में 12 हजार की थाली!
योगी सूबे में उसी तरह से काम कर रहे हैं जैसे देश में पीएम मोदी। आदित्यनाथ योगी अंतरराज्यीय परिषद की 11वीं स्थायी समिति की बैठक में भाग लेने दिल्ली जा रहे हैं। इसमें राज्यपालों की भूमिका के साथ ही केंद्र की योजनाओं को लागू करने में आ रही दिक्कतों पर भी चर्चा की उम्मीद है। यह बैठक 12 सालों बाद हो रही है।