अब टुकड़ों में नहीं करना पड़ेगा लंबा ट्वीट, ट्विटर ने दिया नया फीचर
ट्विटर धीरे-धीरे लोगों की जिंदगी का एक अहम हिस्सा बनता जा रहा है। हर छोटी-बड़ी अपडेट हो या सरकार और संस्थानों से कोई मदद चाहिए हो या शिकायत करनी हो, लोग ट्विटर का बखूबी उपयोग करना सीख रहे हैं। कई बार लोगों की बात लंबी हो जाती थी और उन्हें टुकड़ों में ट्वीट करने पड़ते थे, मगर अब ऐसा नहीं होगा।
also read : 2018 के आंदोलन में कोई केजरीवाल पैदा नहीं होगा: अन्ना
ट्विटर ने हाल ही में कैरक्टर लिमिट बढ़ाकर 280 की थी, मगर देखा कि लोग इसके बावजूद अपनी पूरी बात कहने के लिए थ्रेड बना रहे हैं। इसी को देखते हुए ट्विटर ने ट्वीट वाले बॉक्स में ही एक + का बटन ऐड कर दिया है, जिससे आप अपनी लंबी बात बिना थ्रेड के झंझट में फंसकर कह सकेंगे। थ्रेड बनाना दरअसल ट्वीट करने का एक तरीका है, जिसके जरिए हम अपनी लंबी बात को टुकड़ों में 1/2 या 1/3 करके कहते हैं।
आपको अपना ट्विटर ऐप अपडेट करना होगा
1/2 जिस ट्वीट में लिखा होता है, उसका मतलब होता है कि यह ट्वीट दो हिस्सों में है और आप पहला ट्वीट पढ़ रहे हैं। हालांकि नए अपडेट के बाद यह 1/2 और 1/3 लिखने की जरूरत नहीं रह जाएगी। ट्विटर ने अपने वेब प्लैटफॉर्म पर इस फीचर को टेस्टिंग के तौर पर लॉन्च कर दिया है। iOS और ऐंड्रॉयड पर यह अगले कुछ हफ्तों में उपलब्ध होगा। इसके लिए आपको अपना ट्विटर ऐप अपडेट करना होगा।
(साभार- एनबीटी)