‘सुप्रीम’ फैसले का हो रहा अपमान, नहीं थम रहा तलाक का सिलसिला

0

तीन तलाक पर भले ही देश की सर्वोच्च अदालत ने अपना फैसला सुना दिया है लेकिन इस फैसले से उन लोगों पर कोई फर्क नजर नहीं आ रहा है जो महिलाओं को अपने पैर की जूती समझते हैं। आए दिन कोर्ट के फैसले का मजाक उड़ाया जा रहा है और सरकार से लेकर अफसर तक सब तमाशा देख रहे हैं। उत्तर प्रदेश के अमरोहा में तलाक का एक नया मामला सामने आया है जिसमें एक महिला को सिर्फ इस लिए तलाक दे दिया गया क्योंकि उसने इलाज के लिए पैसे मांगे।

अमरोहा जिले में इलाज के बदले तलाक

दरअसल, अमरोहा के घेर पछइया मोहल्ले में रहने वाली महिला जो खुद बीड़ी बनाने का काम करती है और उसका पति सिलाई का काम करता है, लेकिन पिछले कई दिनों से वो बीमार थी जिसकी वजह से काम नही कर पा रही थी और गर्भवती होने की वजह से भी उसके काम पर असर पड़ता था। गर्भवती महिला ने जब अपने पति से इलाज के लिए पैसे मांगने लगी तो उसका पति उसके साथ मारपीट करने लगा।

Also Read : आसान नहीं होगी राहुल की राजनीतिक डगर, उम्मीदों की बांध पर बैठे कांग्रेसी

इलाज के लिए पैसे मांगने पर दे दिया तलाक

अतरासी रोड किनारे स्थित निजी चिकित्सक से उसका इलाज चल रहा था। आरोप है कि युवक अपनी बीवी को घर का खर्चा नहीं देता था। मांगने पर वह पत्नी के साथ मारपीट करता था, जिससे तंग आकर वह मायके में आकर रहने लगी। रिश्तेदारों के समझाने के बाद महिला फिर से अपने पति के घर वापस आकर रहने लगी, लेकिन पति दोबारा पत्नी के साथ मारपीट करने लगा और साथ में रहने से इंकार करते हुए पत्नी को तलाक दे दिया। तलाक का नाम सुनते ही महिला के पैरों तले से जमीन खिसक गई, लेकिन अब उसके हाथ में कुछ नहीं रह गया था। आखिर में अपने पिता के घर वापस आकर रहने लगी।

बदनामी का हवाला देकर दे दिया तलाक

लोगों का कहना है कि युवक ने बदनामी का हवाला देते हुए तलाक दे दिया। दंपति के बीच तकरार का अहम कारण था पति के खर्चा न देना। खर्चे के लिए रुपये मांगने पर वह मारपीट करता था। जिससे तंग आकर विवाहिता मायके में आकर रहने लगी। यह जानकारी रिश्तेदार और संबंधियों को लगी तो उन्होंने दूरियां कम कराते हुए विवाहिता को शौहर के साथ जाने के लिए राजी किया। घर जाकर उसने यह कहते हुए पत्नी के साथ मारपीट की कि तूने मुझको बिरादरी में बदनाम कर दिया है। अब साथ नहीं रखूंगा। इसके बाद तलाक दे दिया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More