कोर्ट ने पुलिस को दिया इस मंत्री की गिरफ्तारी का आदेश
मध्य प्रदेश के भिंड जिले में सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने राज्य के एक कैबिनेट मंत्री को गिरफ्तार करने का आदेश दिया है। कोर्ट ने यह आदेश राज्य के प्रशासनिक विभाग के मंत्री लाल सिंह आर्य के खिलाफ जारी किया है, जिन पर एक विधायक की हत्या का आरोप है।
also read : पीएम को ‘नीच आदमी’ कहने वाले मणिशंकर अय्यर कांग्रेस से निलंबित
मंत्री के खिलाफ 6 बार समन जारी हो चुका है, लेकिन वह एक भी बार पेश नहीं हो रहे थे। इसके बाद सीबीआई कोर्ट ने मीडिया रिपोर्ट्स पर संज्ञान लेते हुए पुलिस को अगली सुनवाई से पहले मंत्री को अरेस्ट करने का आदेश दिया। वहीं इस मामले को लेकर विपक्षी दलों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह नीत बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए मर्डर के आरोपी का बचाव करने का आरोप लगाया है।
कांग्रेस के एक विधायक की हत्या के सह-आरोपी हैं
कांग्रेस के प्रवक्ता के के मिश्रा ने आरोप लगाते हुए कहा, ‘यह कोर्ट की सीधे तौर पर अवमानना है। जब पुलिस मंत्री की तलाश का दिखावा कर रही थी, तब वह मुख्यमंत्री ऑफिस में थे।’ मंत्री आर्य 2009 में कांग्रेस के एक विधायक की हत्या के सह-आरोपी हैं।
(साभार- एनबीटी)