…एक और ‘सरबजीत’!

0

अभी बीते दिनों एक फिल्म आई थी, उसका नाम था ‘सरबजीत’। फिल्म की कहानी सरबजीत सिंह के खुशहाल परिवार के साथ शुरू होती है और फिर एक दिन वह शराब के नशे में बॉर्डर पार करके पाकिस्तान पहुंच जाता है, जहां उसे भारतीय जासूस और आतंकवादी कहकर गिरफ्तार कर लिया जाता है। 13 साल तक पाकिस्तानी जेल में यातनाएं सहने के बाद एक हमले के चलते वह पाकिस्तान में ही दम तोड़ देता है। यह सिर्फ फिल्म की एक कहानी नहीं है, बल्कि एक हकीकत है। अब एक और इससे मिलता-जुलता मामला सामने आया है।

गलती से पाक चला गया बच्चा

भारत-पाकिस्तान के बॉर्डर पर एक गांव है, शन्ना बेदी। यह गांव भारत-पाक के बॉर्डर से मात्र दो किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। परिवार के मुताबिक सन 1984 में जब खेतों में खेलता-खेलता सात वर्षीय नानक सिंह ना जाने कब पाकिस्तान की सीमा में दाखिल हो गया। तब से अब तक उसका कुछ पता नहीं है। माता-पिता ने तब से आज तक अपने बेटे को नहीं देखा।

2002 में मिली जानकारी

हालांकि नानक सिंह के पाकिस्तान में होने वाली बात परिवार को पहले नहीं पता थी, लेकिन सन 2002 में रामदास नाम के पुलिसकर्मी ने आकर उन्हें बताया कि नानक सिंह पर पाक में केस दर्ज हुआ है, तो परिवार को यह बात पता चली। पुलिसकर्मी के मुताबिक वहां उसका नाम बदल कर काकर सिंह बताया गया है। नानक सिंह के भाई का कहना है कि हम पहले उसे नानक सिंह के नाम से ही ढूंढ़ रहे थे, लेकिन हमें पता चला कि उस पर काकर सिंह के नाम से केस दर्ज है।

हाईकोर्ट ने भेजा नोटिस

हाल ही में पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने इस मामले में केंद्र सरकार को नानक सिंह की रिहाई के संबंध में खत भेजा है, इसके अलावा बीएसएफ भी पाकिस्तान के आलाधिकारियों को पहले नानक सिंह की रिहाई के संदर्भ में खत भेज चुका है। अब यह मामला देश की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की निगरानी में भी पहुंच चुका है। परिवार को उम्मीद है कि जल्द ही भारत सरकार इस मामले को पाक के समक्ष उठाएगी।

बेटे के इंतजार में मां

परिवार का कहना है कि उस समय बॉर्डर पर इतनी सख्ती नहीं हुआ करती थी। जिस कारण ये सब हो गया। नानक सिंह की मां का कहना है कि मरने से पहले एक बार मैं अपने बेटे नानक को जरूर देखना चाहती हूं। आज नानक सिंह की उम्र 39 बरस हो गई होगी। उन्होंने कहा कि नानक के चले जाने के बाद हमने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई, लेकिन अभी तक पुलिस ने कोई कदम नहीं उठाया है।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More