रेत के जादूगर सुदर्शन पटनायक पर अज्ञात आदमी ने किया हमला, पढ़े पूरी खबर
विश्वविख्यात सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक पर एक अज्ञात युवक ने हमला कर दिया जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह घटना रविवार शाम की बताई जा रही है। यह वारदात उस वक्त हुई जब सुदर्शन ओडिशा के पुरी जिले में आयोजित इंटरनैशनल सैंड आर्ट फेस्टिवल में हिस्सा ले रहे थे। सूत्रों के अनुसार एक युवक ने उनकी कलाई घड़ी छीनने की कोशिश के दौरान उन पर हमला कर दिया।
Also Read: गुजरात हुए रवाना अखिलेश, कल करेगें जनसभा और रोड शो
हमला कर भीड़ में हुआ गायब
अज्ञात हमलावर ने सुदर्शन पर कई वार किए। हमले के बाद पटनायक को तुरंत पुरी के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सुदर्शन ने मीडिया को दिए एक बयान में कहा, ‘एक युवक मुझसे हाथ मिलाने के बहाने मेरे पास आया और मेरी कलाई घड़ी छीनने की कोशिश करने लगा, जब मैंने उसे रोका तो उसने मुझ पर हमला कर दिया और भीड़ में गायब हो गया।
Also Read: गुम हुई बच्ची को पुलिस ने गूगल मैप्स की मदद से ढूंढा घर
सुदर्शन ने हमले का किस्सा खुद बताया
सुदर्शन ने बताया, ‘मैं उस युवक को नहीं ढूंढ सका यहां तक कि मेरे छात्रों और दोस्तों ने भी उसे पकड़ने की कोशिश की लेकिन वह भी उसे नहीं पकड़ सके। जानकारी के मुताबिक ओडिशा में पांच दिन तक चलने वाले इंटरनैशनल सैंड आर्ट फेस्टिवल का उद्घाटन 1 दिसंबर को चंद्रभागा बीच में हुआ है। यह बीच पुरी जिले के प्रसिद्ध कोणार्क सूर्य मंदिर के पास स्थित है। यह कार्यक्रम राज्य सरकार के पर्यटन विभाग की तरफ से आयोजित किया गया था। सुदर्शन पटनायक इसके ब्रैंड ऐंबैसड हैं। सुदर्शन पटनायक देश-विदेश में घटने वाली तमाम घटनाओं और उपलब्धियों पर रेत पर उस खबर की आकृति उकेरते है।
Also Read: सुशील मोदी ढूंढेंगे तेजप्रताप के लिए दुल्हनिया, पर होगी कुछ शर्ते
रेट से मानुषी छिल्लर की फोटो बनाकर दी थी शुभकामनाएं
अभी कुछ दिनों पहले उन्होंने भारत की मानुषी छिल्लर के मिस वर्ल्ड चुने जाने पर उनकी प्रतिमा को रेत पर उतारा था। रेत कला में माहिर सुदर्शन पटनायक ने विश्व सुंदरी का खिताब जीतने वाली मानुषी छिल्लर को पुरी तट पर रेत से उनका चेहरा उकेरते हुए आकृति बनाकर शुभकामनाएं दी। सुदर्शन ने टि्वटर पर यह आकृतियां साझा करते हुए लिखा, ‘‘मानुषी छिल्लर को विश्व सुंदरी 2017 का खिताब जीतने पर बधाई देने के लिए पुरी तट पर मेरी रेत कला. भारत को तुमने गौरवान्वित किया। समुद्र तट पर बनाई आकृतियों में मानुषी छिल्लर का चेहरा नजर आ रहा है और उनके सिर पर विश्व सुंदरी का ताज सजा है। इन्होने सिर के पीछे तिरंगा बनवा रखा है। चेहरे के पास अंग्रेजी में लिखा है बधाई हो मानुषी छिल्लर और नीचे विश्व सुंदरी 2017 लिखा है।