गुजरात हुए रवाना अखिलेश, कल करेगें जनसभा और रोड शो
गुजरात चुनाव में एक तरफ राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष के लिए नामांकन दाखिल करने में व्यस्त हैं वही दूसरी तरफ उनके दोस्त और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव गुजरात प्रस्थान कर गए हैं। अखिलेश यादव गुजरात चुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों के प्रचार में जनसभा और रोड शो करेंगे। गुजरात में समाजवादी पार्टी 5 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। गुजरात में अखिलेश यादव द्वारिका जिले में पहली जनसभा को संबोधित करेंगे। यहां उनकी सभा दोपहर बाद 3 बजे शुरू होगी।
ALSO READ : गुम हुई बच्ची को पुलिस ने गूगल मैप्स की मदद से ढूंढा घर
कल कई जगह करेगे जनता को संबोधित
पूर्व सीएम अखिलेश यादव का द्वारिका में ही उनका रात्रि विश्राम होगा। इसके बाद 5 दिसंबर को जामजोधपुर विधानसभा में दोपहर 1 बजे जनसभा के संबोधित करेंगे। फिर शाम 4 बजे वह लालपुर विधानसभा जामनगर में रोड शो करेंगे। 6 दिसंबर की सुबह अखिलेश यादव 11 बजे से उपलेट विधानसभा थोराजी में जनसभा को संबोधित करेंगे। उसके बाद शाम 4 बजे मुद्रा विधानसभा मण्डवी में जनता को संबोधित करेंगे।
Also Read: 13 साल पहले राजनीति में आए थे राहुल…
2012 में बीजेपी के पास अधिक सीटे
जानकारी के मुताबिक गुजरात में कुल 182 सीटों पर इस वक्त चुनाव हो रहे हैं। 2012 विधानसभा चुनावों में बीजेपी को 119, गुजरात परिवर्तन पार्टी के 2, कांग्रेस के 57, जेडीयू का 1, एनसीपी का 1, और 2 निर्दलीय प्रत्याशी जीते थे। इस लिए कांग्रेस के साथ सपा भी जोर शोर से कांग्रेस का समर्थन करने में जुटी हुई दिख रही हैं।