फेसबुक का यह नया फीचर देख कर रह जाएंगे हैरान!
दुनिया भर में सबसे लोकप्रिय सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक ने एक नया फीचर लांच किया है जिसके द्वारा यूजर्स अब 360-डिग्री फोटो को अपलोड कर सकेंगे। इसके अलावा 360-डिग्री कैमरा से ली गई तस्वीरें, पैनोरमा फोटो (जो मोबाइल फोन से ली गई हैं) भी न्यूज फीड में 360-डिग्री से कन्वर्ट कर सकते हैं। इसके अलावा फेसबुक ने कहा है कि यह उन डिवाइस पर भी देखी जा सकती हैं जो वर्चुअल रियलिटी फीचर से लैस हैं।
कैसे ले सकते हैं ये तस्वीर
अब आप आसानी से अपने मोबाइल से ही एक पैनोरमा (Panorama) या फिर 360 फोटो एप के द्वार खींची गई तस्वीर के जरिए 360 डिग्री एंग्ल की तस्वीर खींच सकते हैं। इस प्रकार की तस्वीर लेने के बाद मोबाइल में डाउनलोड फेसबुक एप को खोलिए और जिस प्रकार से आप किसी सामान्य तस्वीर या वीडियो को शेयर करते हैं, ठीक उसी तरह से इस तस्वीर को भी अपनी टाइमलाइन से शेयर करें। तस्वीर के शेयर होने के बाद आप उसे आसानी से अपनी तस्वीर को उंगली से इधर-उधर खींच कर उसे हर एंग्ल से देखे सकते हैं।
एंड्रॉयड यूजर्स के लिए उपलब्ध
एंड्रॉयड और आईओएस मोबाइल यूजर्स फेसबुक एप के जरिए आज से ही 360 डिग्री तस्वीरें देख सकते हैं। आपको बता दें कि आने वाले कुछ दिनों के भीतर ही आप खुद की 360 डिग्री तस्वीर फेसबुक पर शेयर कर सकेंगे। फेसबुक ने बताया कि न्यू यॉर्क टाइम्स और नासा जैसे कुछ पार्टनर्स की तस्वीरें आप 360 डिग्री पर रोटेट करके देख सकेंगे।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।