लखनऊ को मिलेगी पहली महिला मेयर
आज लखनऊ का नया इतिहास बनने जा रहा है। शहर को पहली महिला मेयर मिलेगी। नगर निगम के अब तक के इतिहास में कोई महिला मेयर की कुर्सी पर नहीं बैठी है। रमाबाई अंबेडकर रैली स्थल पर मतगणना तो नगर निगम के 110 पार्षदों के अलावा नगर पंचायतों के आठ चेयरमैनों के नाम भी फाइनल हो जाएंगे।
also read : यूपी निकाय चुनाव LIVE: मतगणना शुरू, कई शहरों में बीजेपी आगे
जिला निर्वाचन अधिकारी कौशल राज शर्मा के मुताबिक मतगणना सुबह ठीक आठ बजे शुरू हो जाएगी। मतगणना के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और सुरक्षा के पर्याप्त बंदोबस्त हैं।
पुलिस अफसरों के पार्किंग स्थल तय कर दिए गए हैं
किसी को भी बिना परिचय पत्र के अंदर जाने की इजाजत नहीं होगी। प्रत्याशियों से लेकर प्रशासनिक व पुलिस अफसरों के पार्किंग स्थल तय कर दिए गए हैं।
also read : अमेरिका नागरिकता हासिल करने में मेक्सिकैन के बाद भारतीय नंबर दो
जिला निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक वोटों की गिनती का काम छह से सात घंटे में पूरा कराने के प्रयास किए जा रहे हैं। पार्षदों के परिणाम जैसे-जैसे आते रहेंगे उनको संबंधित टेबिल पर बुलाकर प्रमाण पत्र देते रहेंगे। परिणाम निकलने के बाद किसी तरह का जुलूस निकालना पूरी तरह प्रतिबंधित है। अगर कोई प्रत्याशी जीत के बाद जुलूस निकालेगा तो यह आचार संहिता का उल्लंघन माना जाएगा।
मोबाइल रहेगा प्रतिबंधित
मतगणना स्थल पर मोबाइल या किसी तरह का इलेक्ट्रॉनिक्स गैजेट लेकर जाना प्रतिबंधित रहेगा। बिना परिचय पत्र के कोई भी परिसर में दाखिल नहीं होगा। प्रत्याशियों को परिणाम आने के तीस दिनों के भीतर अपना चुनावी खर्च बताना होगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी शत्रोहन सिंह ने बताया कि अगर तीस दिनों के भीतर प्रत्याशियों ने खर्च का ब्योरा निर्वाचन कार्यालय को नहीं दिया तो फिर आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया जाएगा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)