तालिबानी फरमान: मौत का ठहराया दोषी, पूरे परिवार का करा दिया मुंडन
पंचायत पर आरोप है कि उसने गांव के दंबगों के दवाब में आकर ऐसा शर्मनाक फरमान सुनाया। इतना नहीं, पंचायत ने मृतक के परिजनों को हत्या का दोषी ठहराते हुए उनका हुक्का-पानी भी बंद कर दिया और उन्हें गांव से भी बेदखल कर दिया है।
आरोप है कि दबंगों के दवाब में आकर पंचायत ने परिवार का न केवल हुक्का-पानी करवा दिया बल्कि उन्हें प्रायश्चित करने के लिए इलाहाबाद जाने और लौटने पर मृतक की मां समेत पूरे परिवार का मुंडन करने का तालिबानी फरमान सुना दिया।
शर्मनाक बात यह है कि इतना सब कुछ होने के बाद भी पुलिस और प्रशासन अब भी मामले की लीपापोती करने में जुटा है। वहीं, जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह का कहना है कि मामले की जांच कराई जा रही है।