…जब राहुल द्रविड़ ने सादगी से जीता दिल
मिस्टर भरोसेमंद कहे जाने वाले टीम इंडिया के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ की हाल ही में एक तस्वीर सामने आई थी, जिसमें वह अपने बच्चों के स्कूल में लाइन में खड़े दिखे थे। एक ऐग्जिबिशन में गए राहुल द्रविड़ अपने स्टारडम को छोड़कर अन्य पैरंट्स की तरह ही लाइन में लगे थे। यह पहला मौका नहीं है, जब राहुल ने अपनी सादगी का परिचय दिया है। पहले भी ऐसे कई मौके आए हैं।
मैं तो कहूंगा कि उन क्रिकेटरों से मैं ही कुछ सीखूंगा
एक बार उनसे दृष्टिबाधित क्रिकेटरों की कोचिंग को लेकर सवाल पूछा गया था- इस पर उन्होंने दिलचस्प जवाब देते हुए कहा था कि ये दृष्टिबाधित क्रिकेटर जो कर सकते हैं, वह मैं नहीं कर सकता। मैं तो कहूंगा कि उन क्रिकेटरों से मैं ही कुछ सीखूंगा।
also read : मोदी का कांग्रेस पर तंज- मैंने चाय बेची, देश नहीं बेचा
राहुल द्रविड़ का एक फैन बुरी तरह बीमार था और इस हालत में उनसे मिलना चाहता था। बिजी शेड्यूल के चलते राहुल द्रविड़ फैन से मिलने का समय नहीं निकाल सके। लेकिन, इसकी भरपाई करते हुए उन्होंने स्पाइपी पर उससे बात की और निजी तौर पर न आ पाने के लिए माफी भी मांगी।
लोग उनके साथ सेल्फी लेने के लिए आतुर दिखे
विश्वविद्यालयों की ओर से अकसर सिलेब्रिटीज को पीएचडी की मानद उपाधि दी जाती है। द्रविड़ को भी ऐसा ऑफर मिला था, लेकिन उन्होंने यह कहते हुए इसे लेने से इनकार कर दिया कि वह खुद शोध करके ही डॉक्टरेट की उपाधि लेना चाहेंगे फ्लाइट में उस वक्त लोग हैरान रह गए, जब उन्हें राहुल द्रविड़ इकॉनमी क्लास में ट्रैवल करते मिले। यहां लोग उनके साथ सेल्फी लेने के लिए आतुर दिखे। इस बीच उन्होंने लोगों से कहा कि वह यात्रियों के रास्ते को न रोकें। इसके बाद उन्होंने हर किसी के सवालों के जवाब दिए।
(साभार – एनबीटी)