फ़िल्मी अंदाज़ में हुई दिल्ली म्यूजियम में 2 करोड़ की चोरी
दिल्ली के म्यूजियम बॉलीवुड फिल्म ‘धूम-2’ के स्टाइल में चोरी का मामला सामने आया है। दिल्ली के ‘नेशनल हैंडीक्राफ्ट एंड हैंडलूम म्यूजियम’ में 16 पुराने पश्मीना शॉल चोरी हो गए। इनकी कीमत करीब 2 करोड़ रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने चोरी के आरोप में गुरुवार की रात को 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि चोरों ने म्यूजियम के बंद पड़े सीसीटीवी कैमरों का फायदा उठा कर चोरी को अंजाम दिया था। पुलिस ने बताया कि चोरी हुई एक शॉल कश्मीर से लाई गई थी, जो 200 से 250 साल पुरानी है।
Also Read: निकाय चुनाव : 25 जिलों में थम गया चुनाव प्रचार, 26 नवंबर को होगा मतदान
फिल्मी अंदाज़ में किया वारदात को अंजाम
पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने वारदात से पहले म्यूजियम की पूरी तरह से जानकारी इकट्ठा की थी। मुख्य आरोपी विनय सुरक्षा व्यवस्था के बारे में जानने के लिए म्यूजियम बंद होने के कुछ वक्त पहले अंदर छिप गया था। बाद में उसने अंदर फंस जाने को लेकर शोर मचाया, ताकि वह बाहर जा सके। इसके बाद घटना वाले दिन एक दूसरा आरोपी म्यूजियम बंद होने के बाद अंदर छिप गया। फोन के जरिए विनय ने उसे बताया कि कौन सी शॉल चोरी करनी है। चोरी के बाद आरोपी तरुण एक खिड़की का शीशा तोड़ बाहर निकल भागा।
Also Read: दिल्ली के लोगों को नापसंद आ रहा मेट्रो का किराया
15 शॉल की कर चुके थे तस्करी
मुख्य आरोपी ने 15 शॉल कोलकाता भेज दी, एक शॉल अपने दोस्त के पास रखवा दी थी। इसलिए माल बेचने के लिए उसके पास सैंपल के तौर पर शॉल दिखा सके।
Also Read: OMG : इस गांव में रहने का सरकार देगी 45 लाख
जानिए कैसे पकडे गये शातिर चोर
म्यूजियम में चोरी की शिकायत आने के बाद पुलिस ने वहां लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखे, लेकिन वारदात वाले दिन म्यूजियम के कैमरे बंद थे। ऐसे में पुलिस ने पुराने सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू किए। इनमें 2 संदिग्ध नजर आए, पुलिस ने उनकी तलाश शुरू की और मास्टरमाइंड विनय परमार तक पहुंची। पूछताछ के दौरान विनय ने अपना जुर्म कबूल कर लिया और अपने साथियों के नाम भी बता दिए। पुलिस ने बाकी आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया हैं। उनके पास से चोरी हुआ सामान भी बरामद कर लिया गया है।
साभार: (www.UcNews.Com)
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)