…जब राहुल गांधी के मंच पर चढ़ गये मोदी
गुजरात विधानसभा चुनाव होने में महज कुछ दिन बचे हैं। शुक्रवार से राहुल गांधी दो दिन के गुजरात दौरे पर हैं। पोरबंदर में जनसभा के दौरान राहुल गांधी के स्टेज पर एक बीजेपी नेता पहुंच गया। भरत मोदी नाम का यह शख्स बीजेपी का नेता बताया जा रहा है।
समस्याओं को लेकर राहुल गांधी से मिलने आए हैं
वह पोरबंदर पालिका प्रमुख भी हैं। स्टेज से उन्होंने ऐलान किया, “मैं बीजेपी में हूं और बीजेपी से ही जुड़ा रहूंगा।” उन्होंने बताया कि वह अपने समाज की समस्याओं को लेकर राहुल गांधी से मिलने आए हैं।
also read : गुजरात चुनाव : ‘मन की बात, चाय के साथ’ आयोजित करेगी बीजेपीपोरबंदर में
जनसभा के दौरान कांग्रेस उपाध्यक्ष ने नोटबंदी और जीएसटी के मुद्दे पर मोदी सरकार पर हमला किया। राहुल ने कहा कि नोटबंदी का फायदा सिर्फ सूट-बूट वालों को हुआ है। उन्होंने कहा, “नोटबंदी के समय जब लोग लाइन में लगे थे, तो किसी सूट-बूट वाले को वहां नहीं देखा गया। इसका कारण ये था कि वो पीछे से घुस गए थे और एसी में बैठे हुए थे।
मजदूरों और छोटे व्यापारियों की है
” राहुल का कहना है कि जीएसटी को जल्दबादी में लागू किया गया और नुकसान छोटे व्यापारियों को पहुंचा है। उन्होंने कहा कि जीएसटी और नोटबंदी से जनता सदमे में है। पीएम मोदी इस दुख को समझ नहीं पा रहे हैं। राहुल गांधी ने कहा कि गुजरात सिर्फ 5-10 बड़े उद्योगों की नहीं है। गुजरात किसानों, मजदूरों और छोटे व्यापारियों की है।
(साभार -न्यूज 18)