आजम खान को सड़क पर दौड़ा-दौड़ा कर पीटेगा ये हिंदूवादी नेता… !
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान के पद्मावती पर दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए एक हिंदूवादी संस्था के संस्थापक ने सड़क पर दौड़ा दौड़ा कर पीटने की धमकी दी है। अमित जानी नाम के इस शख्स ने एक वीडियो शेयर करते हुए आजम खान को पीटने की खुली धमकी दी है।
अमित जानी ने वीडियो के जरिए दी धमकी
आजम खान को ये धमकी दी है राष्ट्रवादी मंच नाम की एक हिंदूवादी संस्था के संस्थापक अमित जानी ने। अमित जानी ने फेसबुक पर लाइव वीडियो बनाकर कहा है कि आजम खान तुमको हम यूपी की ही सड़कों पर नंगा कर पीटेंगें। अमित जानी का ये फेसबुक लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो को अभी तक लगभग 4 हजार लोग शेयर कर चुके हैं वहीं डेढ़ लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। आमित जानी ने आजम खान को राजपूतों पर दिये गए बयान के लिए धमकाया है।
Also Read : निकाय चुनाव : सपा मेयर प्रत्याशी साधना गुप्ता का रद्द हो सकता है नामांकन !
आजम ने जनसभा में पद्मावती पर विवादित बयान दिया था
दरअसल मंगलवार को रामपुर में एक सभा को संबोधित करते हुए आजम खान ने कहा था कि जो लोग पद्मावती फिल्म का विरोध कर रहे हैं वो कल तक अंग्रेजों के बस्ते उठाया करते थे। अंग्रेजों के सम्मान में झुककर 40 सलाम करते थे। आज ये लोग एक नाचने वाली से डर गए हैं। आजम खान के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए अमित जानी ने बुधवार को फेसबुक लाइव वीडियो कर कहा कि अगर मैं अभी बीमार ना होता तो आजम खान को सबक सिखा चुका होता।
30 दिसंबर से पहले आजम खान को पीटने की दे रहा है धमकी
वीडियो में ये शख्स धमकी दे रहा है कि 30 दिसंबर से पहले आजम खान को यूपी की सड़कों पर नंगा कर बेल्ट से नहीं पीटा तो मेरा नाम अमित जानी नहीं। ये शख्स ये भी कह रहा है कि मैं तुम्हें जान से नहीं मारूंगा क्योंकि कोई एक कुत्ते को मारने के लिए अपने ऊपर 302 का मुकदमा नहीं लेगा। आपको बता दें कि लखनऊ में मायावती की मूर्ति तोड़कर रातों रात अखबारों की सुर्खियां बन गया था अमित जानी। अमित जानी उत्तर प्रदेश के मेरठ का रहने वाला है। इस शख्स के ऊपर कई आपराधिक मामले भी दर्ज हैं।