मासूम के साथ नौकरानी कर रही थीं यौन शोषण
यूपी की राजधानी लखनऊ में बेहद चौंकाने वाला मामला प्रकाश में आया है। हजरगंज कोतवाली में एक 20 साल की लड़की पर 3 साल के बच्चे से यौन संबंध बनाने की एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
also read : सीएम योगी से आज मिलेंगे बिल गेट्स
बता दें, कि 10 अक्टूबर 2017 को गोखले मार्ग में रहने वाले कारोबारी की पत्नी ने आरोप लगाया था, घर में काम करने वाली नौकरानी ने उनके तीन वर्षीय बच्चे से साथ घिनौनी हरकत की है। वहीं महिला ने इसकी शिकायत हजरतगंज थाने में दर्ज करवाई था।
also read : सीएम योगी से आज मिलेंगे बिल गेट्स
इस मामले की जांच चल ही रही थी कि एक महीने बाद नौकरानी के पिता की तहरीर पर पुलिस ने बच्चे के पिता पर रेप समेत एसी-एसटी की एफआईआर दर्ज करवा दी।
पुलिस मामले की जांच कर रही है
नौकरानी के पिता ने आरोप लगाया है कि पिछले कई महीनों से उनकी 14 वर्षीय बेटी का यौन शोषण कर रहे थे। मुंह खोलने पर उसे जान से मारने की धमकी दी जाती थी। फिलहाल दोनों तरफ से एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है।
(साभार – न्यूज 18)
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)