सीडी दिखाकर चुनाव जीतना चाहते हैं 'साहब'
गुजरात चुनाव से पहले पाटीदार समाज के नेता हार्दिक पटेल सेक्स विडियोज के भंवर में फंसते दिख रहे हैं। सोमवार और मंगलवार को एक-एक विडियो इंटरनेट पर वायरल होने के बाद अब हार्दिक पटेल के 4 और कथित विडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं। इन विडियोज में हार्दिक पटेल कथित तौर पर अपने कुछ साथियों संग शराब पीते और एक महिला के साथ दिख रहे हैं।
यह विडियो उस वक्त का है…
इनमें से एक क्लिप की खासी चर्चा हो रही है, जिसमें वह अपने साथियों समेत गंजे दिख रहे हैं। यह विडियो उस वक्त का है, जब पाटीदार आंदोलन के बाद पुलिस फायरिंग में कुछ युवकों के मारे जाने के विरोध में उन्होंने अपने साथियों समेत मुंडन करा लिया था। उन्होंने ट्वीट कर कहा, गुजरात की जनता 22 साल के लड़के की नहीं, 22 साल के हुए विकास की सीडी देखना चाहती है।
कुछ दिन पहले ही आशंका जताई थी
दरअसल राज्य में पिछले 22 सालों से बीजेपी सत्ता में काबिज है। उसी संदर्भ में हार्दिक पटेल ने यह बात कही। इससे पहले सोमवार को हार्दिक पटेल की कथित सेक्स सीडी सामने आने से हंगामा मच गया। हालांकि, हार्दिक ने इस तरह की सीडी को लेकर कुछ दिन पहले ही आशंका जताई थी।सोमवार को एक सीडी वायरल हुई जिसमें हार्दिक पटेल की शक्ल से मिलता-जुलता शख्स एक महिला के साथआपत्तिजनक अवस्था में एक होटल के कमरे में दिखाई दे रहा है।
also read : मशीन नहीं इंसान हूं मैं, मुझे भी है अराम की जरुरत : विराट
उधर, पटेल ने बीजेपी पर उन्हें बदनाम करने का आरोप लगाते हुए खुद के सीडी में होने से इनकार किया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, वीडियो को इस वर्ष कथित तौर पर 16 मई को शूट किया गया है।
मैंने पहले ही कहा था चुनाव से पहले ऐसा कुछ होगा
वीडियो 10 मिनट का है और सोमवार दोपहर के बाद सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। सीडी उस समय सामने आई जब हार्दिक गांधीनगर में पाटीदार अनामत आंदोलन समिति की कोर कमेटी की बैठक में शामिल थे। हार्दिक ने कहा, “मैंने पहले ही कहा था चुनाव से पहले ऐसा कुछ होगा।
also read : तुगलक ने भी की थी नोटबंदी : यशवंत
हमारी कोर कमेटी की बैठक थी जिसमें हमने आरक्षण के मुद्दे पर कांग्रेस के प्रस्ताव पर विचार किया है। यह तो अभी शुरुआत है। चुनाव का समय है। हमारा आंदोलन सशक्त है। बदलाव की बयार पूरे गुजरात में बह रही है, इसलिए ऐसे आरोप तो लगाए ही जाएंगे। उन्होंने कहा, “अब गंदी राजनीति की जा रही है। यह मुझे बदनाम करने की कोशिश है लेकिन इससे पूरे गुजरात की महिलाओं को बदनाम किया जा रहा है।”वीडियो को पॉलिटिकल स्टंट करार देते हुए हार्दिक ने कहा कि बीजेपी नेता उन्हें अभी और बदनाम करने की कोशिश करेगा।
also read : भारत के इस लड़के ने खरीद लिया देश, कर रहा है राज
उन्होंने आरोप लगाया कि यह वीडियो बैंकॉक में बनाया गया। उन्होंने कानूनी कार्रवाई की बात कही। उन्होंने कहा कि पाटीदार समुदाय के लिए आगे भी संघर्ष जारी रखेंगे और ऐसे आरोपों से हतोत्साहित नहीं होंगे।
सेक्स का अधिकार मूल अधिकार है
गुजरात चुनाव से ऐन पहले हार्दिक पटेल की कथित सीडी सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सूबे के दलित नेता जिग्नेस मेवानी उनके समर्थन में उतर आए हैं। जिग्नेश मेवानी ने ट्वीट कर कहा कि भाई हार्दिक, परेशान होने की जरूरत नहीं है। मैं आपके साथ हूं। सेक्स का अधिकार मूल अधिकार है। इसलिए किसी को भी आपकी निजता का हनन करने का अधिकार नहीं है।
(साभार – जी न्यूज)