वीडियो : लखनऊ के बापू भवन में फिर लगी आग
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सरकारी इमारतों में आग लगने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन कोई न कोई भवन आग की भेंट चढ़ रहा है , लेकिन प्रशासन कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है।
वीडियो
बापू भवन में लगी आग
हुसैनगंज इलाके में स्थित बापू भवन में मंगलवार की शाम करीब 5 बजे आग लग गई। आग लगने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। हालांकि सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने तुरंत आग पर काबू पा लिया।
Also Read : इंजीनियरों को देना होगा गड्ढामुक्त सड़कों का प्रमाण : मुख्य सचिव यूपी
पहले भी लग चुकी है आग
आग लगने की वजह का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है। बताया जा रहा है कि ग्राउंड फ्लोर पर रखे कबाड़ से जब धुंआ उठने लगा तब वहां पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस औऱ दमकल विभाग को दी। बताया जा रहा है कि समय रहते आग पर काबू तो पा लिया गया लेकिन उसके बावजूद काफी कुछ जलकर स्वाहा हो गया। बता दें कि इससे पहले भी बापू भवन में आग लग चुकी है। 23 नवंबर 2015 और 17 नवंबर 2016 को बापू भवन में आग लगी थी।