विवाद 'सुलझाने' के लिए रविशंकर जायेंगे अयोध्या
आर्ट ऑफ लिविंग संस्था के संस्थापक श्रीश्री रविशंकर 16 नवंबर को अयोध्या जाएंगे। वे राम जन्मभूमि विवाद के शांतिपूर्ण हल के लिए इससे जुड़े पक्षकारों से मुलाकात करेंगे। हालांकि, इस मामले में उनकी मध्यस्थता को लेकर सवाल भी उठ रहे हैं। इस पर श्रीश्री का कहना है कि वे आलोचकों का मुंह बंद नहीं कर सकते।
उनका कोई निजी एजेंडा नहीं है
श्रीश्री का कहना है कि राम जन्मभूमि का विवामद सिर्फ बातचीत से हल हो सकता है और इसके लिए वे प्रयासरत हैं। इसमें उनका कोई निजी एजेंडा नहीं है। श्रीश्री अपने अयोध्या दौरे के पहले लखनऊ में मुख्यमंत्री सीएम योगी से भी मुलाकात करेंगे।
also read : अमित शाह के इलाके से शुरू होगा ‘घर-घर कांग्रेस’ अभियान
रविशंकर 16 नवंबर को सड़क मार्ग से अयोध्या पहुंचेंगे
सोमवार को अयोध्या पहुंचे उनके प्रतिनिधि भव्य तेज ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि श्रीश्री रविशंकर 16 नवंबर को सड़क मार्ग से अयोध्या पहुंचेंगे। भव्य तेज ने बताया कि उन्होंने हिंदू और मुस्लिम पक्षकारों से मिलकर श्रीश्री के अयोध्या दौरे के उद्देश्य के बारे में जानकारी दी। श्रीश्री रविशंकर 11 बजे अयोध्या पहुंचेंगे।
हाशिम अंसारी के बेटे इकबाल अंसारी से मुलाकात करेंगे
वह सीधे मणिराम छावनी जाएंगे और राम जन्मभूमि न्यास अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास से मुलाकात करेंगे। इसके बाद वह न्यास के सदस्य डॉ रामविलास वेदांती, मस्जिद के पैरोकार स्वर्गीय हाशिम अंसारी के बेटे इकबाल अंसारी से मुलाकात करेंगे। इसके अलावा वे निर्मोही अखाड़े के प्रतिनिधि महंत रामदास व अशर्फी भवन के पीठाधीश्वर जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी श्रीधार्चार्य से भी मुलाकात करेंगे।
(साभार -न्यूज 18)
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)