पोलिंग बूथों पर मतदाताओं को मिलेगा चाय नाश्ता, बिछेगी रेड कार्पेट

0

यूपी में होने वाले मतदान के लिए तैयारी जोरों पर है। मतदान में सुरक्षा के साथ साथ खास इंतजाम किये जा रहे है। पोलिंग बूथ पर मतदाताओं के लिए रेड कार्पेट के साथ चाय नाश्तें की भी व्यवस्था की जायेगी। लोकसभा और विधानसभा चुनावों की तरह ही इस बार नगर निगम के चुनाव में हर जोन में दो आदर्श बूथ तैयार किए जाएंगे।
also read : गो तस्करी के शक में गोरक्षकों ने ली युवक की जान
यहां मतदाताओं की सुविधा का ख्याल रखा जाएगा। मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए बूथों पर चाय-पानी की सुविधा होगी। वहीं, वृद्ध व महिला मतदाताओं के बैठने के लिए कुर्सियां। विकलांग जनों के लिए व्हील चेयर, धूप से बचने के लिए टेंट लगा रहेगा। पीने के पानी और स्वच्छ शौचालय की व्यवस्था भी उपलब्ध कराई जाएगी।
also  read : …तो ये था ट्वीटर पर राहुल के लोकप्रिय होने का कारण
हर जोन में दो आदर्श बूथ बनाए जाएंगे
वहीं दूसरी ओर इस बारे में उपजिला निर्वाचन अधिकारी व एडीएम एफआर शत्रुघ्न सिंह बताते हैं कि हर जोन में दो आदर्श बूथ बनाए जाएंगे। इन बूथों को मतदाता फ्रेंडली बनाया जाएगा। मतदाताओं की हर सुविधा का ध्यान रखा जाएगा। ऐसे बूथों पर वोटरों की मदद के लिए एक हेल्प डेस्क भी मिलेगी। किसी प्रकार की कमी नहीं रहेगी।
also read : कानपुर में बनेंगी प्लास्टिक की सड़कें
तो दूसरी तरफ नगरीय निकाय चुनाव में शहर के 16 मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के स्वागत के लिए रेट कार्पेट बिछाई जाएगी। उन्हें घंटों लाइन में लगकर वोट डालने का भी इंतजार नहीं करना पड़ेगा। बच्चों के लिए गेम जोन बनाए जाएंगे।
स्टेशनों की जिम्मेदारी रिटर्निंग अफसरों को सौंपी गई है
जिला निर्वाचन अधिकारी कौशलराज शर्मा ने शहर के आठों जोनों में स्थित दो-दो मतदान केंद्रों को मॉडल पोलिंग स्टेशन बनाने का फैसला लिया है। रविवार को इन सभी स्टेशनों की लिस्ट जारी कर दी गई है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी शत्रोघ्न सिंह ने बताया कि इन स्टेशनों की जिम्मेदारी रिटर्निंग अफसरों को सौंपी गई है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More