भाई तेजस्वी के लिए 'संकट मोचक' बने तेजप्रताप
संकट से घिरे अपने छोटे भाई और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के लिए के लिए पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप संकटमोचक बने दिख रहे हैं। तेजस्वी के जन्मदिन पर उनके बड़े भाई ने उन्हें सबसे बड़ा गिफ्ट दिया तो अब इसपर भी सियासत शुरू हो गई है।
also read : पाक को याद आई मानवता, कुलभूषण के चेहरे पर लौटेगी मुस्कान
तेजप्रताप एक बड़े भाई की भूमिका में दिख रहे हैं
का सारा संकट हरण कर लेंगे। तो क्या वाकई तेजप्रताप अपने छोटे भाई के संकटमोचक बन गए हैं। तेजप्रताप एक बड़े भाई की भूमिका में दिख रहे हैं। वह तेजस्वी के साथ उनके सारे संकटों को बांटना चाहते हैं।
Also read : एक चुनाव, जहां साड़ तय करेंगे हार-जीत का फैसला
भाई की ओर से शायद यह सबसे बड़ा गिफ्ट
तेजस्वी के 28वें जन्मदिन के मौके उनके भाई की ओर से शायद यह सबसे बड़ा गिफ्ट है। वो भी ऐसे समय में जब तेजस्वी जांच एजेंसियों के रडार पर हैं। तेजप्रताप के इस प्रेम और भाईचारे पर अब सियासत शुरू हो गई है।
तेजप्रताप किसी संकटमोचक से कम नहीं है
विरोधी चुटकी लेने लगे हैं तो आरजेडी कहती है कि जिन्हें पीठ में छुरा घोंपने की आदत है वो भला प्रेम-भाईचारे और संस्कार को क्या समझेंगें।आरजेडी का उत्साहित होना स्वभाविक है क्योंकि पिछले कुछ दिनों में विरोधी तेजप्रताप-तेजस्वी के संबंधों को लेकर आरजेडी को घेरते रहे हैं। अब विरोधी भले ही चुटकी लें, लेकिन तेजस्वी के इस बुरे समय में तेजप्रताप किसी संकटमोचक से कम नहीं है।
(साभार- न्यूज 18)
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)