IPL : अगले सत्र की तैयारी में जुटा BCCI, बैठक 21 को
16347 करोड़ में आइपीएल के पांच साल के मीडिया करार स्टार इंडिया को बेचने वाले बीसीसीआइ ने अब अगले सत्र की तैयारी शुरू कर दी है। गुजरात लायंस और राइजिंग पुणो सुपरजाइंट्स की जगह दो पुरानी टीमों राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स की भी अब वापसी हो गई है।
also read : तय सीमा से अधिक किया खर्च तो खैर नहीं, 10 रुपये का भी दे ब्यौरा
आइपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला ने खिलाड़ियों को रिटेन करने, खिलाड़ियों को खरीदने के लिए रकम तय करने समेत अन्य मुद्दों को लेकर 21 नवंबर को एक बैठक बुलाई है। इसमें आइपीएल के पदाधिकारियों के अलावा सभी आठ आइपीएल फ्रेंचाइजी के मालिक शामिल होंगे। इस बैठक के मालिकों को जरूर शामिल होने के निर्देश दिए गए हैं जिससे सभी जरूरी फैसले लिए जा सकें आइपीएल के 10 सत्र बीतने के बाद अब उसकी फ्रेंचाइजियों को बीसीसीआइ की आइपीएल से कमाई में हिस्सा मिलेगा। यानी अब इसका पूरा वित्तीय मॉडल बदल गया है।
हर टीम कितने पुराने खिलाड़ी रिटेन करेगी
केंद्रीय राजस्व पूल से फ्रेंचाइजियों को मिलने वाले हिस्से के बारे में भी इस बैठक में बताया जाएगा। इसके साथ ही यह भी तय किया जाएगा कि हर टीम कितने पुराने खिलाड़ी रिटेन करेगी। इसकी संख्या सुनिश्चित की जाएगी। यही नहीं दो साल के निलंबन के बाद वापसी करने वाली चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के गुजरात लायंस व पुणो के खिलाड़ियों के रिटेन करने की प्रक्रिया पर भी इसी बैठक में मुहर लगेगी। इस बात पर भी बहस होगी कि क्रिकेटरों की वार्षिक नीलामी को उसी रूप में अपनाया जाना चाहिए या कुछ और।
also read : एक और छात्र का नाम आया सामने, पहले छात्र ने कबुला गुनाह
आइपीएल इसमें सहयोगी दृष्टिकोण चाहता है। इसके साथ ही इस बैठक के एजेंडे में इसे भी रखा गया है कि फ्रेंचाइजी खिलाड़ियों पर अपना सालाना खर्च कितना रखना चाहती हैं। इसमें इस बात को ध्यान में रखा जाएगा कि उनकी आमदनी अब काफी बढ़ जाएगी। स्टार इंडिया ने 16347 करोड़ रुपये में आइपीएल के अगले पांच साल के मीडिया अधिकार खरीदे हैं।
औसत कमाई 75 करोड़ रुपये तक थी
इसके अलावा वीवो 1079 करोड़ रुपये खर्च करके इसका मुख्य प्रायोजक बना है। इससे आइपीएल के केंद्रीय राजस्व पूल में बढ़ोत्तरी होगी। पिछले संस्करण तक प्रत्येक फ्रेंचाइजी की प्रत्येक संस्करण में औसत कमाई 75 करोड़ रुपये तक थी। अब आइपीएल से होने वाली कमाई में फ्रेंचाइजियों को हिस्सा मिलने की स्थिति में यह आंकड़ा 220 करोड़ रुपये तक जा सकता है। खिलाड़ियों को रिटेन करने व वार्षिक खर्च सहित अन्य मुद्दों पर होगी चर्चाआइपीएल चेयरमैन राजीव शुक्लाखिलाड़ियों को रिटेन करने को लेकर अलग-अलग फ्रेंचाइजियों की अलग-अलग राय है।
also read : 300 साल से एक परिवार कर रहा इस हमाम की हिफाजत
कुछ फ्रेंचाइजी पांच खिलाड़ी रिटेन करना चाहती हैं तो कुछ एक भी नहीं। आइपीएल गवर्निग काउंसिल के एक अधिकारी ने कहा कि हम चाहते हैं कि ऐसा फैसला हो जिससे आइपीएल के ब्रांड को और ऊंचाई मिले। हो सकता है कि दो से तीन खिलाड़ियों को रिटेन करने को लेकर सहमति मिल जाए।
हम नहीं चाहते किसी का नुकसान हो
इसके अलावा बाकी खिलाड़ियों को खुली नीलामी में डाला जा सकता है। कुछ खिलाड़ियों को भी लगता है कि जब उन्हें आइपीएल में खरीदा गया था तब उनका आधार मूल्य काफी कम था लेकिन अब दूसरी फ्रेंचाइजी उन्हें ज्यादा रकम दे सकती हैं। इन बातों को भी इस बैठक में रखा जाएगा। हम नहीं चाहते किसी का नुकसान हो।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)