आम आदमी का खाना हुआ महंगा, लाल हुआ टमाटर का रेट
आज के इस महंगाई के जमाने में जहां सभी चीजों की कीमत आसमान को छू रही है, वहीं कीमतों के इजाफे ने लोगों की कमर तोड़ रखी है। आपको बता दें कि महंगाई के मामले में टमाटर के तेवर भी कम नहीं है। इस पूरे साल भर टमाटर भी महंगाई की छलांग मारता नजर आता रहा है। इस वर्ष टमाटर के रेट तो इतने ज्यादा हो गये कि टमाटर 100 रुपये से लेकर 120 रुपये तक बिका है।
हायब्रिड एवं देशी टमाटरों में काफी अंतर
मंडियों एवं आढ़तों में टमाटर अलग-अलग मूल्यों पर बिकते हुए दिखाई पड़े। पूछताछ के दौरान पता चला कि दो प्रकार के टमाटर बाजारो में आ रहे हैं, जिनके रेट में अंतर है।
Also read : यूपी में भाजपा कार्यकर्ता ने विधायक पर फेंकी ‘स्याही’
जानकारी के मुताबिक, टमाटर हायब्रिड एवं देशी दो प्रकार के होते हैं। जिनमें कि देशी टमाटरों का रेट ज्यादा है जबकि हायब्रिड टमाटरों का रेट देशी से कम है। टमाटर के व्यापारियों से बातचीत के दौरान पता चला कि हायब्रिड एवं देशी टमाटरों में जमीन-आसमान का अंतर है। जिसके कारण उनके मूल्यों में भी अंतर होता है।
मंडियों में टमाटर के रेट में फर्क
मंडियों में हायब्रिड टमाटर का रेट 30-32 रुपये किलो है और देशी टमाटर का रेट 35-40 रुपये किलो है। जो कि बाजारों में आते-आते और भी बढ़ जाता है। अब बाजारों में हायब्रिड टमाटर का रेट 35-40 रुपये किलो है और देशी टमाटर का रेट 50-55 रुपये किलो है।
दुकानदारों से बात करने पर जानकारी मिली कि गाड़ियों का भाड़ा एवं मजदूरी सब इसी में जोड़कर बेचते हैं, जिससे कि टमाटर की कीमतों में काफी इजाफा हो जाता है। हायब्रिड एवं देशी टमाटरों के रेट हर दुकानों में अलग-अलग है, जिसमें 1-2 रूपये का ही अंतर आता है।
बड़ी मंडियों में टमाटरों का रेट एक ही होता है जो कि छोटी मंडियों से होते हुए बाजारों तक आने में बढ़ जाता है. जिससे कि परेशानी जनता को होती है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)