पैराडाइज पेपर खुलासा: एक्शन में सरकार, जांच में लगी कई एजेंसियां

0

मीडिया द्वारा किये गये पैराडाइस पेपर्स के खुलासा से सरकार भी अब एक्शन में आ गई है। सीबीडीटी (केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड) ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार के एक्शन में आने से मामले को जांच के लिए कई एजेंसियों को सौंपा गया है। इन जांच एजेंसियों के समूह की अध्यक्षता सीबीडीटी के चेयरमैन द्वारा की जायेगी और इस समूह में सीबीडीटी, आरबीआइ ईडी और एफआइयू के प्रतिनिधि शामिल होंगे।
पूरे देश को हिला देना खुलासा
पूरे देश को हिला देना वाला ये खुलासा, अमेरिका के इंटरनेशनल कॉन्सोर्टियम ऑफ इन्वेस्टीगेटिव जर्नलिस्ट्स (आईसीआईजे) पैराडाइज पेपर्स में किया गया। पिछले साल पनामा पेपर्स के माध्यम से आईसीआईजे ने ही कई अहम खुलासे किए थे।
खुलासे में 180 देशों के नाम शामिल
आपको बता दें कि मीडिया द्वारा पैराडाइज पेपर्स का खुलासा किया गया। जिसमें 180 देशों के नाम शामिल हैं और उन देशों में भारत 19वें स्थान पर है। इतना ही नहीं इस खुलासे में 714 भारतीयों के नाम भी शामिल हैं और इन नामों में कुछ नेताओं के नाम व उनके साथ-साथ फिल्मी जगत की कई बड़ी हस्तियों के नाम भी शामिल हैं।
also read : जानिये क्यों भड़के अमिताभ, नहीं चाहते प्रशंसा
भारत देश के लिस्ट में शामिल लोगों में राजनीतिज्ञ क्षेत्र के नागरिक उड्डयन मंत्री जयंत सिन्हा, भारतीय जनता पार्टी से राज्यसभा सांसद आर.के. सिन्हा, मशहूर उद्योगपति विजय माल्या, फिल्मी दुनिया के महानायक अभिनेता अमिताभ बच्चन के साथ-साथ नीरा राडिया, अभिनेता संजय दत्त की पत्नी मान्यता, फोर्टिस अस्पताल के चेयरमैन डॉक्टर अशोक सेठ, जिन्हें पद्म भूषण और पद्म श्री जैसे सम्मान मिल चुके हैं, उनका भी नाम शामिल है।
मिलियन डॉलर की राशि टैक्स हेवन देशों में जमा
बता दें कि इस बात का भी खुलासा हुआ है कि कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के लिए पैसा जुटाने वाले र सीनियर एडवाइजर स्टीफन ब्रोनफमैन ने पूर्व सीनेटर लियो कोल्बर के साथ मिलकर लगभग 60 मिलियन डॉलर की राशि टैक्स हेवन देशों में जमा की थी। हालांकि रिपोर्ट में ये साफ नहीं हो पाया कि उनकी प्राइवेट प्रॉपर्टी अवैध तरीके से जुटाई गई या नहीं।
देशभर के खोजी पत्रकारों के आईसीआईजे ने 90 मीडिया संस्थानों के साथ मिलकर इसकी जांच की और जांच में पाया कि अधिकतर पेपर बरमुडा स्थित ऐपलबी कंपनी के हैं जो कानूनी सेवाएं मुहैया कराती है। जर्मन अखबार ज़्यूड डॉयचे त्साइटुंग ने कंपनी के पेपर और कैरिबियाई क्षेत्र के कार्पोरेट रजिस्टर के पेपर हासिल किए थे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More