RSS के स्कूल में पढ़ सरफराज ने 10वीं में किया टॉप

0

असम में मंगलवार को 10वीं के बोर्ड परीक्षा के घोषित रिजल्ट में सरफराज हुसैन ने राज्य में टॉप किया है। सरफराज को इस परीक्षा में 600 में 590 नंबर मिले हैं। सबसे खास बात यह है कि वह आरएसएस की मदद से चलने वाले स्कूल का छात्र है। सरफराज गुवाहाटी के शंकरदेव शिशु निकेतन स्कूल में छात्र रहा है। यह स्कूल संघ परिवार की शाखा विद्या भारती द्वारा चलाया जाता है।

राज्य के पहले मुस्लिम छात्र

हफ्ते भर पहले ही राज्य में भाजपा गठबंधन की सरकार बनी है और पहली बार प्रदेश की सत्ता में आई है। संघ और भाजपा के लिए सरफराज का टॉप करना किसी संजीवनी से कम नहीं है। खासकर उस वक्त, जब संघ पर मुस्लिम विरोधी होने के इल्जाम लग रहे हैं। सरफराज की उपलब्धि इस लिहाज से भी महत्वपूर्ण है कि कुछ और बच्चों को भी उसके जितने अंक मिल चुके हैं, लेकिन ये उपलब्धि हासिल करने वाले वह प्रदेश के पहले मुस्लिम छात्र हैं।

पांच लाख रुपए देने का एलान

असम के शिक्षा मंत्री हेमंत सरमा ने सरफराज के रिजल्ट से खुश होकर उसके परिवार को पांच लाख रुपए देने का भी ऐलान किया है। यह पैसा सरफराज के नाम से फिक्स डिपोजिट में डाला जाएगा जिसे आगे की पढ़ाई में इस्तेमाल किया जा सकेगा। इसके साथ उन्होंने ऐलान किया है कि राज्य के हर ग्राम पंचायत में विद्या भारती का स्कूल खोलेंगे।

संस्कृत से नहीं है कोई समस्या

इंजीनियर बनने की चाहत रखने वाले सरफराज ने कहा कि मुझे गर्व है कि मैं इस स्कूल का छात्र हूं। स्कूल की बदौलत ही मैं राज्य में टॉप कर सका हूं। सरफराज ने संस्कृत में निबंध लेखन प्रतियोगिया और वाद-विवाद प्रतियोगिताओं में भी इनाम जीते हैं। दो साल पहले सरफराज ने ऑल-गुवाहाटी गीता रीसाइटेशन कॉन्टेस्ट भी जीता था। सरफराज ने बताया कि मुझे संस्कृत में प्रार्थना बोलने में कोई समस्या नहीं है, मैं गायत्री मंत्र भी पढ़ता हूं।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More