भाजपा कल करेगी अपने प्रत्याशियों का एलान

0

बीजेपी से चुनाव लड़ने की लिए दम लगा रहे नेताओं में बाजी किसके हाथ लगी, इसके लिए पार्टी अभी और इंतजार कराएगी। प्रत्याशियों की पहली सूची 2 नवंबर को जारी होने की उम्मीद है। मंगलवार को पार्टी कार्यालय में गोरखपुर और काशी प्रांत के उम्मीदवारों के चयन को लेकर दिनभर मंथन चला। गोरखपुर क्षेत्र की बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ भी शामिल रहे।
also read : सपा ने लखनऊ के लिए उतारा अपना मेयर प्रत्याशी
वॉर्ड सदस्यों के दावेदार भी शामिल हैं
बीजेपी प्रत्याशियों की स्क्रीनिंग का पहला दौरा पूरा कर चुकी है। इसके अंतर्गत मेयर, नगर पालिका और नगर पंचायत अध्यक्ष के साथ वॉर्ड सदस्यों के दावेदार भी शामिल हैं। सभी पदों के लिए आखिरी तीन नाम मंगाए जा चुके हैं। अब अंतिम तौर पर प्रत्याशी चयन के लिए मंथन शुरू हुआ। पार्टी कार्यालय में पहले सत्र में गोरखपुर क्षेत्र को लेकर बैठक हुई।
नगर निगमों के अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों पर चर्चा हुई
इसमें सीएम योगी आदित्यनाथ, यूपी प्रभारी ओम माथुर, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय, प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल के साथ दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा भी शामिल हुए। गोरखपुर क्षेत्र के अध्यक्ष उपेंद्र दत्त शुक्ल और क्षेत्रीय संगठन मंत्री शिव कुमार पाठक ने प्रत्याशियों के पैनल का विवरण रखा। मेयर प्रत्याशी के नाम के साथ अहम वॉर्डों और नगर पालिका व नगर निगमों के अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों पर चर्चा हुई।
also read : PM गरीबों को देंगे हर महिने 2600 रुपये
मजबूत, जिताऊ और सर्वसम्मत उम्मीदवार देने की है
प्रत्याशियों के नाम अंतिम तौर पर तय कर लिए गए हैं, हालांकि अभी घोषणा नहीं की जाएगी। दूसरे सत्र में काशी क्षेत्र के संबंध में बैठक हुई, जिसमें संगठन पदाधिकारियों के साथ केशव प्रसाद मौर्य भी शामिल रहे। प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र के चलते संगठन की कोशिश हर हाल में मजबूत, जिताऊ और सर्वसम्मत उम्मीदवार देने की है।
योगी आदित्यनाथ के करीबियों में शुमार हैं
सूत्रों की मानें तो सीएम के गृह जनपद गोरखपुर में पार्टी मेयर का टिकट धर्मेद्र सिंह को दे सकती है। यह सीट पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित है। यहां टिकट के लिए आखिरी दौर तक रेस में पार्टी के क्षेत्रीय मंत्री धर्मेंद्र सिंह और बीजेपी से ही डिप्टी मेयर रह चुके चिरंजीव चौरसिया थे। मंथन के बाद धर्मेंद्र सिंह के नाम पर सहमति बन गई है। धर्मेंद्र सिंह पहले महानगर अध्यक्ष भी रह चुके हैं और योगी आदित्यनाथ के करीबियों में शुमार हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More