भाजपा और कांग्रेस के बीच ऑडियो जंग…
पाटीदार नेता नरेन्द्र पटेल का एक और आडियो सामने आया है जिसमें नरेन्द्र कांग्रेस के नेता पाटीदार आंदोलन चलाने और भाजपा नेताओ का विरोध करने के लिये पैसे देते है। इस ऑडियो में नरेन्द्र और वरुन पटेल के बीच बातचीत में दावा किया जा रहा है। जिसमें नरेन्द्र पटेल बोल रहे है कि अमित शाह का विरोध करने जाने के लिये पाटीदार नेता को कांग्रेस ने 25 लाख रुपये दिये थे।
आपको 10 लाख रुपये दे देंगे
इस ऑडियो में नरेन्द्र पटेल ये भी कहते सुनाई दे रहे हैं कि महिला सीएम का विरोध करने के लिये महिलाएं इकट्ठा करना काफी मुश्किल हो रहा है। अब तक सरकार का विरोध करने के लिये 20 लाख रुपये खर्च कर चुके हैं। बाकी पैसे अब सबसे इकट्ठा करेंगे तो अहमद भाई ने बोला कि इसकी जरूरत नहीं हैं। मैं जीवाभाई को बोल देता हूं। वो आपको 10 लाख रुपये दे देंगे।
also read : …राधे मां ने खोया अपना मानसिक संतुलन
ऑडियो में आवाज उसकी नहीं है
आपने इतना आंदोलन किया। इस पूरी बातचीत में ये भी कहा गया है कि गुजरात कांग्रेस के अध्यक्ष भरत सिंह सोलंकी भी पाटीदारों को पैसे देने में शामिल थे। पाटीदार नेताओं ने कांग्रेस से पैसे लिये हैं और पाटीदार समाज को बेवकूफ बना रहे हैं। हार्दिक पटेल ने कांग्रेस से पैसे लिये हैं और वो कांग्रेस की कठपुतली के तौर पर काम कर रहे हैं। इस मामले में नरेंद्र पटेल ने ‘एक चैनल’ को बताया कि ऑडियो में आवाज उसकी नहीं है।
वो काफी पुरानी रैली है…
नरेंद्र ने कहा कि जिस रैली की वो बात कर रहे हैं, वो काफी पुरानी रैली है। अगर उस वक्त ये ऑडियो रिकॉर्ड किया गया था तो पहले क्यों इसे लोगों के और समाज के सामने नहीं रखा गया। अगर तब ही रखा होता तो समाज को सारी सच्चाई पता चल जाती। हालांकि इस ऑडियो के सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद वरुन पटेल भी आज मीडिया के सामने आए।
also read : ताजमहल विवाद : दाल में तड़का लगा रहे हैं हमारे नेता : राजभर
वरुन पटेल के बीच बातचीत बताई जा रही थी
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जैसे मेरे ऑडियो में शिकायत दर्ज करवानी चाहिये, इसी से कांग्रेस का असली चेहरा आज सामने आ चुका है।इससे पहले एक ऑडियो सामने आया था जिसमें पाटीदार नेता नरेंद्र पटेल और बीजेपी की तरफ से उन्हें पैसे का ऑफर करने वाले वरुन पटेल के बीच बातचीत बताई जा रही थी। हालांकि, आधिकारिक तौर पर अभी इस ऑडियो की पुष्टि नहीं हो पाई है। नरेंद्र पटेल ने 23 अक्टूबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर उन्हें खरीदने की कोशिश का आरोप लगाया था।
नेताओं को भी भाजपा में शामिल कराने का आरोप था
पटेल ने भाजपा पर एक करोड़ रुपये की पेशकश का आरोप लगाया था। नरेंद्र 22 अक्टूबर की शाम ही भाजपा में शामिल हुए थे। नरेंद्र पटेल के मुताबिक उन्हें 10 लाख रुपए एडवांस के तौर पर मिले थे और बाकी के 90 लाख रुपए सोमवार को मिलने वाले थे। नरेंद्र पटेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये पैसा मीडिया के सामने रखा था। बता दें कि वरुन पटेल भी हार्दिक पटेल के पुराने साथी हैं, जिसने एक दिन पहले ही भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन की थी। वरुन पर दूसरे पाटीदार नेताओं को भी भाजपा में शामिल कराने का आरोप था।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)