हादसों का ‘एयर एंबुलेंस’
दिल्ली के नजफगढ़ में ‘एयर एंबुलेंस’ विमान की इमरजेंसी लैंडिंग हुई है। विमान में सात लोग सवार थे, जिसमें दो लोगों के घायल होने की खबर है। इसमें एक मरीज के अलावा दो डॉक्टर और बाकी मेडिकल स्टाफ सवार थे। घायलों को राव तुलाराम अस्पताल ले जाया गया है। हादसा नजफगढ़ के कैर गांव में मंगलवार दोपहर को हुआ। मौत से लड़ रहे मरीजों को उनके परिवार वाले लाखों रुपए खर्च कर दिल्ली लेकर आते हैं, ताकी उनके मरीज की जान बच जाएं, लेकिन दिल्ली पहुंचने से पहले ही हादसे के शिकार हो जाते हैं।
पटना से दिल्ली आ रही थी एंबुलेंस
जानकारी के अनुसार पटना के कंकड़बाग स्थित जगदीश मेमोरियल अस्पताल से एक मरीज को लेकर अल्केमिस्ट फार्मा कंपनी की एयर एंबुलेंस ने दिल्ली के मेदांता अस्पताल के लिए उड़ा भरी थी। एंबुलेंस में मरीज के साथ दो डॉक्टर व मेडिकल स्टाफ सहित कुल सात लोग सवार थे। डीएम मधु तेवतिया ने बताया कि यह चिकित्सा एंबुलेंस की एक आपात लैंडिंग है। शुरू में खबर फैली की एंबुलेंस क्रैश हुआ है, जिससे इलाके में अफरातफरी मच गई।
दोनों इंजन फेल
मरीज देवेंद्र राय बिहार के बक्सर का रहने वाला है। दिल्ली पहुंचने के ठीक पहले विमान के दोनों इंजन फेल कर गए। इसके बाद पायलट ने सूझबूझ का परिचय देते हुए दिल्ली के नजफगढ़ के एक खेत में विमान की इमरजेंसी क्रैश लैंडिंग कराई। विमान कैप्टन रोहित व कैप्टन अमित उड़ा रहे थे। इमरजेंसी लैंडिंग से पहले पायलट ने अधिकारियों से संपर्क किया, जब वह दिल्ली से छह समुद्री मील की दूरी पर था।
2011 में भी हुआ था हादसा
विदित हो कि इसके पहले भी 25 मई 2011 को पटना से दिल्ली जा रही एक एयर एंबुलेंस क्रैश कर गया था। खराब मौसम की वजह से राजधानी दिल्ली से सटे फरीदाबाद स्थित सैक्टर 22 के रिहायशी इलाके में एयर एंबुलेंस गिर गया था। इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई थी। जिनमें तीन महिलाएं भी शामिल थी। ये महिलाएं उस घर की थी जिनके मकान के ऊपर दुर्घटनाग्रस्त एयर एंबुलेंस गिरा। खास बात यह है कि उस एंबुलेंस में भी पटना के जगदीश मेमोरियल अस्पताल से ही मरीज ले जाया जा रहा था। वह दुर्घटना भी मई में ही हुई थी।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।