उत्तरी आयरलैंड को मात देकर विश्व कप में पहुंचा जर्मनी
जर्मनी ने उत्तरी आयरलैंड को विश्व कप क्वालीफायर मैच में मात देकर अगले साल रूस में आयोजित होने वाले विश्व कप में प्रवेश हासिल कर लिया है।
also read : ‘पाकिस्तान ने दी भारत’ को… ये चेतावनी
दूसरे ही मिनट में शानदार गोल करते हुए जर्मनी का खाता खोला
मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, विंडसर पार्क में गुरुवार रात खेले गए ग्रुप-सी के इस विश्व कप क्वालीफायर मैच में जर्मनी ने उत्तरी आयरलैंड को 3-1 से मात दी।सेबेस्टियन रूडी ने मैच की शुरुआत के बाद दूसरे ही मिनट में शानदार गोल करते हुए जर्मनी का खाता खोला।दूसरे हाफ में काफी समय तक संघर्ष के बाद 86वें मिनट में जोशुआ किमिच ने गोल कर जर्मनी को 3-0 से आगे कर दिया।
also read : आत्मघाती हमले में मृतकों की संख्या बढ़कर 20 हुई
किमिच ने गोल कर जर्मनी को 3-0 से आगे कर दिया
इसके बाद 21वें मिनट में सैंड्रो वेगनर ने दूसरा गोल करते हुए जर्मनी को उत्तरी आयरलैंड के खिलाफ 2-0 की बढ़त दी। इस बढ़त को टीम ने पहले हाफ की समाप्ति तक बनाए रखा।दूसरे हाफ में काफी समय तक संघर्ष के बाद 86वें मिनट में जोशुआ किमिच ने गोल कर जर्मनी को 3-0 से आगे कर दिया।
also read : अब इंस्टाग्राम स्टोरी को सीधे फेसबुक पर करें पोस्ट
इस प्रकार जर्मनी ने उत्तरी आयरलैंड को 3-1 से मात दी
उत्तरी आयरलैंड की ओर से अब तक इस मैच में एक भी गोल नहीं हो पाया था। तीन मिनट के अतिरिक्त समय में टीम ने भरसक प्रयास के बाद 93वें मिनट में गोल किया। जोश मेगेनिस ने 93वें मिनट में टीम के लिए यह गोल किया, लेकिन जीत के लिए यह पर्याप्त नहीं था और इस प्रकार जर्मनी ने उत्तरी आयरलैंड को 3-1 से मात दी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)